in

Ambala: बिजली के खंभे से टकराई सीएनजी कार में लगी आग, 24 वर्षीय युवक की जलकर मौत Latest Haryana News

Ambala: बिजली के खंभे से टकराई सीएनजी कार में लगी आग, 24 वर्षीय युवक की जलकर मौत Latest Haryana News

[ad_1]

#

मृतक
– फोटो : फाइल

विस्तार


अंबाला सिटी में कक्कड़माजरा गांव के पास शनिवार देर रात्रि को युवक की कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान रजौली निवासी विकास के रूप में हुई है। 

Trending Videos

विकास 25 जनवरी की रात करीब 9 बजे काम के लिए पंचकूला जा रहा था। इसी दौरान कक्कड़ माजरा के पास बिजली के एक ट्रांसफर से उसकी गाड़ी टकरा गई। परेशान परिजन विकास को रविवार तक ढूंढ़ते रहे, कई घंटे बाद परिजनों को विकास की मौत की खबर लगी। 

परिजनों ने बताया कि विकास टैक्सी सर्विस कंपनी में गाड़ी चलाता था। 25 जनवरी को विकास शाम को पंचकूला अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था इसी दौरान कक्कड़ माजरा के पास उसकी सीएनजी कार बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगने के कारण कार में आग लग गई और विकास बुरी तरह से जल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही शहजादपुर थाने से पुलिसकर्मी भी  मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर विकास के शव को बाहर निकाला। पहचान न होने के कारण पुलिस ने विकास के शव को शवगृह में रखवा दिया गया। 

26 जनवरी शाम को जब परिजनों को पता चला तो उनपर दुखों का बाहर टूट पड़ा। विकास का बड़ा भाई विदेश में पढ़ाई के लिए गया हुआ है। विकास को बॉडीबिल्डिंग का भी शौक था और उसे वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार मिल चुके हैं। पुलिस ने विकास के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

[ad_2]

Source link

Mahakumbh जाने के लिए इन Apps का कर सकते हैं इस्तेमाल, सस्ते में मिल जाएगी टिकट! Today Tech News

Mahakumbh जाने के लिए इन Apps का कर सकते हैं इस्तेमाल, सस्ते में मिल जाएगी टिकट! Today Tech News

अक्षर पटेल को मिला नया रोल, राजकोट पहुंची मेन इन ब्लू की जिम्मेदारी बापू ने ऐसे संभाली Today Sports News

अक्षर पटेल को मिला नया रोल, राजकोट पहुंची मेन इन ब्लू की जिम्मेदारी बापू ने ऐसे संभाली Today Sports News