in

Ambala: प्रत्याशियों ने परिवार और कार्यकर्ताओं संग बिताया समय, अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे Latest Haryana News

[ad_1]

Ambala: Candidates spent time with family and workers, looked confident about their victory

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह रविवार सुबह अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मंत्रणा करते हुए।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के अंबाला में मतदान के बाद सभी प्रत्याशी रिलैक्स मोड में दिखे। सभी ने अपनी थकान मिटाई। किसी प्रत्याशी ने परिवार और कार्यकर्ताओं संग समय बिताया तो किसी ने गाना गुनगुनाया। कार्यकर्ताओं से भी प्रत्याशी समीक्षा करते हुए दिखाई दिए। अलग-अलग प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे।

Trending Videos

मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया…अनिल विज

अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज रविवार सुबह पहले की तरह छावनी के सदर बाजार स्थित टी-प्वाइंट पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक पुराना गीत मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुंए में उड़ाता चला गया… गुनगुनाया और कार्यकर्ताओं के साथ मतदान को लेकर चर्चा की। वहीं, पारिवारिक माहौल भी काफी उत्साहपूर्वक नजर आया। अनिल विज के दोनों भाईयों और अन्य परिजनों से मतदान को लेकर आपसी विचार-विमर्श भी किया।

इसी तरह अंबाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह ने भी सुबह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और निर्दलीय चित्रा सरवारा ने भी निवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ मतदान को लेकर चर्चा की। मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी ने छावनी के डीएवी रिवरसाइड में ईवीएम का जायजा लिया। वह दोपहर में दिल्ली में बैठक के लिए रवाना हुई।

चित्रा सरवारा ने परिवार के साथ बिताया समय, कार्यकर्ताओं से भी मिली

अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा ने रविवार का दिन अपने पति व बच्चों के साथ बिताया। इसके बाद उनके निवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मतदान को लेकर विचार-विमर्श किया। वहीं, चित्रा ने अपने समर्थकों का विधानसभा चुनावों में किए गए प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि आठ अक्तूबर को मतगणना के दिन भी वह पूरी लग्न के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

परविंदर परी ने कार्यकर्ताओं के साथ मतदान को लेकर मंत्रणा की

अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह परी ने भी अपनी थकान उतारी और पत्नी-बच्चों के साथ समय बिताया। इसके बाद निवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ मतदान को लेकर मंत्रणा की। परी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

[ad_2]

Source link

Mahendragarh-Narnaul News: गो माता की सेवा करने पर होती है मनोकामना पूरी होती है haryanacircle.com

Jind News: प्रत्याशियों के अपने बूथ पर औसत रहा मतदान haryanacircle.com