in

Ambala: दादर एक्सप्रेस से चोरी हुआ सेना के टैंक में रेंज तय करने वाला यंत्र, कैंट स्टेशन के परिसर से बरामद Latest Haryana News

Ambala: दादर एक्सप्रेस से चोरी हुआ सेना के टैंक में रेंज तय करने वाला यंत्र, कैंट स्टेशन के परिसर से बरामद Latest Haryana News

[ad_1]


रेंज की दूरी को निर्धारित करने वाला यंत्र
– फोटो : संवाद

दादर एक्सप्रेस से एक फौजी का बैग चोरी हो गया। बैग में सेना के टैंक में लगने वाला सामान था जोकि हमले के दौरान रेंज की दूरी को निर्धारित करने में इस्तेमाल किया जाता है। चोरी की भनक लगते ही जीआरपी सतर्क हो गई क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ था। जीआरपी ने अविलंब प्राथमिक स्तर पर पहले मुकदमा दर्ज किया और फिर बैग की तलाश के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया। कुछ घंटों बाद बैग सही-सलामत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के परिसर से मिल गया। बैग मिलने के बाद जीआरपी सहित फौजी ने राहत की सांस ली क्योंकि बैग में टैंक के सामान के अलावा फौजी की वर्दी व अन्य दस्तावेज थे। टैंक के सामान की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है। 

Trending Videos

जीआरपी थाने के कार्यकारी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उज्जैन मध्यप्रदेश निवासी फौजी अशोक की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि वो ट्रेन नंबर 11057 दादर एक्सप्रेस में आगरा से जालंधर जा रहा था। उसके पास टैंक का कुछ सामान था। अंबाला कैंट स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर वो शौच के लिए चला गया। जब वो सीट पर वापिस आया तो सीट से बैग गायब था।  इस दौरान ट्रेन अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी।

फौजी ने तुरंत इसकी जानकारी सिटी जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी कर्मी फौजी को लेकर अंबाला कैंट पहुंचे। इसके बाद जीआरपी की टीमों ने रेलवे लाइनों और रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया तो बैग रेलवे परिसर से लावारिस हालत में मिल गया। बैग को देखने से प्रतीत हुआ कि किसी ने इसे चोरी किया था और जब उसने बैग में सेना की वर्दी देखी तो उसने बैग को रेलवे परिसर में ही छोड़ दिया। बैग से सारा सामान सही-सलामत मिल गया है।

#

[ad_2]

Source link

#
सेहतनामा- दुनिया के 150 करोड़ लोगों के पेट में कीड़े:  डॉक्टर से जानें, कैसे पता करें कि पेट में कीड़े तो नहीं, कैसे मिलेगी निजात Health Updates

सेहतनामा- दुनिया के 150 करोड़ लोगों के पेट में कीड़े: डॉक्टर से जानें, कैसे पता करें कि पेट में कीड़े तो नहीं, कैसे मिलेगी निजात Health Updates

Nepal’s ruling parties’ bid to change electoral laws could deal a blow to inclusivity   Today World News

Nepal’s ruling parties’ bid to change electoral laws could deal a blow to inclusivity   Today World News