{“_id”:”6769515b2a255636730764eb”,”slug”:”anil-vij-suspend-ambala-cantt-police-station-sho-in-janta-darbar-2024-12-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala: तूने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की… तू कौन होता है… SHO पर भड़के मंत्री विज और कर दिया सस्पेंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जनता दरबार में एसएचओ पर भड़के विज। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज एक बार फिर से एक्शन में दिखे। सोमवार को अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता दरबार लगाया। इसमें एक महिला की शिकायत पर एफआईआर न दर्ज करने को लेकर कैंट एसएचओ पर विज भड़क गए।
Trending Videos
महिला अपनी फरियाद सुना रही थी वहीं कैंट एसएचओ सतीश कुमार भी वहीं खड़े थे। तभी विज ने एसएचओ से पूछा कि महिला की शिकायत अभी तक दर्ज क्यों नहीं की गई। तू हर चीज में अपनी करता है, तू कौन होता है। पहले एफआईआर दर्ज करो, तेरे अफसर को भी देख लेंगे। पहले शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करो।
इसके बाद विज ने एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश तक दे दिए। दरअसल महिला ने आरोप लगाया था कि बाजार में उसकी दुकानों को आरोपी ने दबाव बनाकर कम दामों में खरीद लिया था। पूर्व में महिला ने यह शिकायत जनता कैंप में अनिल विज को सौंपी थी। जिसपर कैंट थाने के एसएचओ सतीश कुमार को मंत्री अनिल विज ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मगर अब तक केस दर्ज नहीं होने पर उन्होंने सोमवार को एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश दे दिए। इस संबंध में मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा से फोन पर बात भी की और एसएचओ को निलंबित करने के निर्देश जारी किए।