in

Ambala: डडियाना में बदमाशों ने की व्यक्ति की हत्या, रंजिश में तेजधार हथियारों से किया हमला; DSP मौके पर पहुंचे Latest Ambala News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Tue, 06 Aug 2024 11:09 AM IST

मृतक के भाई राजपाल ने बताया कि सोमवार को उसका भाई धर्मपाल पटियाला के समाना में गेहूं काटने वाली मशीन की किस्त भरने गया था> जैसे ही वह वापस लौटा तो पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार पहले पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था।


मृतक
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


अंबाला सिटी के डडियाना गांव में रंजिश के चलते पड़ोसी ने 45 वर्षीय धर्मपाल की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम 10 से 12 लोगों संग मिलकर पड़ोसी ने गंडासी सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया था। इतने में शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए तो धर्मपाल खून से लथपथ था। बेसुध होने पर परिजन उपचार के लिए सिटी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

मृतक के सिर, कान पर गहरे घाव थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। मृतक के भाई राजपाल ने बताया कि सोमवार को उसका भाई धर्मपाल पटियाला के समाना में गेहूं काटने वाली मशीन की किस्त भरने गया था।

जैसे ही वह वापस लौटा तो पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार पहले पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। उस समय भी धर्मपाल से मारपीट हुई थी। थाने में भी शिकायत दी गई थी। बाद में आपसी समझौता हो गया था। उसी की पड़ोसी रंजिश रखे हुए था। बताया जाता है कि मृतक के बाद एक बेटा व बेटी है।

[ad_2]

Source link

VIDEO : अंबाला के डडियाना में बदमाशों ने की तेजधार हथियारों से व्यक्ति की हत्या Latest Ambala News

हिना खान ने दिलाया यकीन, बोलीं- 'मुश्किलें आती रहेंगी लेकिन…' Latest Entertainment News

हिना खान ने दिलाया यकीन, बोलीं- 'मुश्किलें आती रहेंगी लेकिन…' Latest Entertainment News