[ad_1]
अंबाला के चार प्रतिष्ठित स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह मेल सोमवार को सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर आई है। धमकी भरी मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन व अभिभावकों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। आनन-फानन में स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी अंबाला सिटी के एसए जैन स्कूल व पुलिस डीएवी रिवरसाइड अंबाला कैंट, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 स्कूल का नाम सामने आया है। अन्य कुछ स्कूलों को भी यह मेल मिली है।
प्रिंसिपल बोली कि सुबह आई थी मेल
डीएवी रिवरसाइड स्कूल की प्रिंसिपल सीमा का कहना है कि यह मेल सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर आई है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। स्कूल में चेकिंग हो गई है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। उधर, महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ढिल्लो का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद स्कूल में जाकर चेकिंग अभियान चलाया गया था। स्कूल के बाहर पीसीआर व जवान तैनात कर दिए गए है।
[ad_2]
Source link




