{“_id”:”683534a06ac63a5624095de8″,”slug”:”woman-dies-due-to-electric-current-in-farm-wire-in-ambala-2025-05-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala: खेत के तार में छोड़े करंट से महिला की मौत, सुबह 6 बजे घास काटने के लिए गई थी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नायब कौर की गर्दन पर करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पंजोखरा पुलिस के आने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
खेत में खड़ा ट्रांसफार्मर – फोटो : संवाद
विस्तार
अंबाला के कलरेहड़ी गांव के खेत में सुबह छह बजे करंट लगने से 50 साल की नायब कौर की मौत हो गई। नायब कौर एक अन्य महिला के साथ एक जमींदार के खेत में घास काटने के लिए गई थी। पहले तो दोनों महिलाओं ने घास काटकर साइड में रख दी थी। जैसे ही दोबारा काटने के लिए जाने लगी तो अचानक खेत के चारों तरफ लगी कंटीले तारों में करंट आ गया।
Trending Videos
नायब कौर की गर्दन पर करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पंजोखरा पुलिस के आने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि खेतों की तारों में करंट छोड़ना सरासर गलत है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि करंट कैसे आया। महिला के 4 बच्चे हैं।