अंबाला के बहबलपुर गांव के दलजीत सिंह व पंच रवि कुमार के द्वारा पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाने के बाद अब यह विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है।शहरभर में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। मंगलवार को इस मामले में पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का भी बयान सामने आया है।
#
Trending Videos
पूर्व राज्य मंत्री ने बोला हमला
पूर्व राज्य मंत्री ने उन पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाने वाले दोनों लोगों पर जमकर हमला बोला और उन्हें लोमड़ी बताया। पूर्व मंत्री ने कहा कुछ लोमड़ी अपने धनबल व बाहुबल के बलबूते उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र कर रहे हैं। हालांकि ऐसे लोगों के पास जनबल नहीं है। गोयल ने इस मामले को अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। असीम गोयल ने कहा कि यह गांव की पंचायत और तीन लोगों का आपसी मामला है जो कि गांव में बने अंबेडकर भवन से जुड़ा है लेकिन यह कुछ ऐसे राजनीतिक लोगों का षड्यंत्र है जो सामने से नहीं लड़ सकते।
वहीं, इस मामले को लेकर बहबलपुर गांव के मौजूदा सरपंच प्रतिनिधि किरपाल सिंह भी सामने आए। उन्होंने असीम गोयल पर आरोप लगाने वाले दलजीत सिंह ओर पंच रवि कुमार पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर भवन पर कब्जा करने के आरोप लगाए। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा गांव में बने अंबेडकर भवन को लेकर ये लोग बीते करीब 15 सालों से अड़चनें पैदा कर रहे हैं। पिछले सरपंचों के कार्यकाल में भी इन लोगों ने यही काम किया था। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि इस मामले को लेकर अब पूरे गांव ने डीसी अंबाला को भी एक पत्र लिखकर मामले की वास्तविकता बताई है।