
FIR
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अंबाला के शहजादपुर में मोटरसाइकिल पर मुर्गियों को क्रूरता से रस्सी बांधकर ले जा रहे एक व्यक्ति को एक दंपती ने रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पंचकूला सेक्टर 26 के रहने वाले दंपती अनामिका राणा और उसके पति मोहित अंचल पंचकूला से सहारनपुर (यूपी) जा रहे थे। गांव कड़ासन के नजदीक उन्हें एक मोटरसाइकिल पर लगे जंगले में रस्सी से बुरी तरह से बांधकर उल्टा लटकाकर मुर्गियां ले जाता एक व्यक्ति दिखा। दंपती ने मोटरसाइकिल सवार को रोककर उसका नाम-पता पूछा और 112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच उस व्यक्ति को मुर्गियों के साथ काबू कर लिया। बाइक सवार की पहचान सागर निवासी कड़ासन के रूप में हुई। पुलिस स्टेशन में जब मुर्गियों को मुक्त कराया गया तो उसमें 24 मुर्गियां मृत और 27 मुर्गियां जिंदा थीं।
.