[ad_1]
अमेज प्राइम वीडियो में कंपनी ने जोड़ दिया एक और नियम।
अगर आपने अमेजन प्राइम वीडियो की का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो आपके लिए बड़ी खबर है। ओटीटी सब्सक्रिप्शन लेने वाले कई सारे यूजर्स एक्स्ट्रा खर्च से बचने के लिए अकाउंट का पासवर्ड अपने फैमिली मेंबर या फिर दोस्तों के साथ शेयर कर देते हैं। अगर आपने अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान किसी के साथ शेयर किया है तो आपके लिए मुश्किल बढ़ सकती है।
अमेजन प्राइम वीडियो का सब्स्क्रिप्शन लेकर इसे एक समय पर 4-5 डिवाइस में लॉगिन किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि पॉसवर्ड इतनी जगह पर शेयर हो जाता है कि वह मेन डिवाइस से ही हट जाता है। ऐसे में यूजर्स सोचते हैं कि कुछ डिवाइस को अकाउंट सेटिंग से रिमूव कर दें। लेकिन अब अमेजन इस पर एक लिमिट लगा दी है। अमेजन की तरफ से रिमूवल लिमिट सेट कर दिया है।
अमेजन ने छीन लिया कंट्रोल
जब प्राइम वीडियो का पासवर्ड कई सारे डिवाइस पर लॉगिन हो जाता है तो वह कुछ डिवाइस पर काम नहीं करता। जिन डिवाइस पर यह काम नहीं करता उसमें मेन अकाउंट वाला डिवाइस भी हो सकता है। ऐसे में यूजर्स पहले अकाउंट से जुड़े एक्स्ट्रा डिवाइस को अपने मन मुताबिक हटा सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब अमेजन ने डिवाइस रिमूवल कंट्रोल को और अधिक कठिन बना दिया है।
नए नियम के मुताबिक अगर आपने अपने अकाउंट से जुड़े एक्स्ट्रा अकाउंट में से 2 अकाउंट को रिमूव कर चुके हैं तो आप उसी महीने और अकाउंट को नहीं हटा पाएंगे। मतलब आप आप एक महीने में अमेजन प्राइम वीडियो अकाउंट से सिर्फ दो अकाउंट को ही रिमूव कर सकते हैं।
पासवर्ड शेयर करते समय रहें अलर्ट
आपको बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन को आप एक समय पर 5 डिवाइस पर ही लॉग इन कर सकते हैं। इसमें आप 2 स्मार्ट टीवी और तीन स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अगर कोई यूजर इसके बाद भी लॉगिन करता है तो पांच डिवाइस में पहले डिवाइस से अकाउंट लॉग आउट हो जाता है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट लॉग आउट हो गया और आप किसी और को रिमूव करके खुद के डिवाइस पर लॉगिन करना चाहते हैं तो वह लॉग इन नहीं होगा। ऐसे में जरूरी है कि 5 लोगों से अधिक यूजर्स के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान को शेयर न करें।
[ad_2]
Amazon Prime वीडियो का बांट रखा है पासवर्ड तो हो जाएं अलर्ट, अब छिन गया ये कंट्रोल – India TV Hindi