in

Amazon-Flipkart पर आई मुसीबत! सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, मोनोपॉली का लगा आरोप Business News & Hub

Amazon-Flipkart पर आई मुसीबत! सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, मोनोपॉली का लगा आरोप Business News & Hub

[ad_1]

Amazon-Flipkart: अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए मोनोपॉली कायम करने की कोशिशों के आरोप झेल रही अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों पर अब कानूनी शिंकजा और कसेगा. इन दोनों कंपनियों पर कुछ खास कंपनियों के प्रोडक्ट को ही बढ़ावा देकर कंपीटिटिव मार्केट खत्म करने की कोशिश के आरोप हैं. देशभर से आई ऐसी शिकायतों को लेकर कांपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने जांच की थी. अभी मामला अदालत के हवाले है.

कंपीटिशन कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी कि इन सभी मामलों की सुनवाई एक ही जगह या तो सुप्रीम कोर्ट या देश के किसी हाईकोर्ट में हो. सुप्रीम कोर्ट ने कमीशन के आग्रह को स्वीकार करते हुए अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ आई इस तरह की सभी शिकायतों को कर्नाटक हाईकोर्ट को रेफर कर दिया है. कर्नाटक हाईकोर्ट के धारवाड़ बेंच में इसकी सुनवाई होगी. वहां सिंगल बेंच को इस पर फैसला सुनाना है.

गलत कारोबारी प्रैक्टिस के खिलाफ हैं 24 शिकायतें 

अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ गलत कारोबारी प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के आरोपों के साथ देश भर से 24 शिकायतें अलग-अलग जगहों से मिली थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी पिटीशन को कर्नाटक हाईकोर्ट को भेज दिया है. जस्टिस अभय ओका और पंकज मित्तल की खंडपीठ ने इस आशय का आदेश दिया है. इस पर आरोप झेल रही दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां भी राजी हैं. अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाते हुए पिटीशन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक और इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर हुए थे.

दिल्ली व्यापार संघ ने भी लगाए थे आरोप

दिल्ली व्यापार संघ ने भी दोनों कंपनियों के खिलाफ कारोबारी प्रतियोगिता खत्म करने की साजिश के आरोप लगाए थे. खासकर मोबाइल फोन बेचने के मामले में कंपीटिशन एक्ट 2002 के उल्लंघन का आरोप लगाया था. कंपीटिशन कमीशन ने अगस्त में मामले की जांच पूरी की और दोनों कंपनियों को एंटीट्रस्ट लॉ के उल्लंघन का दोषी पाया. इसमें पाया गया कि दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म केवल सैमसंग और वीवो के ही स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लॉन्च करते हैं. इस तरह दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रेगुलेशन को चुनौती दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Infosys: इंफोसिस ने कर्मचारियों की सालाना सैलरी हाइक चौथी तिमाही में टाला, नवंबर 2023 के बाद नहीं बढ़े वेतन

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_2]
Amazon-Flipkart पर आई मुसीबत! सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, मोनोपॉली का लगा आरोप

दिसंबर में वेज थाली की कीमत 6% बढ़ी:  आलू और टमाटर के दाम बढ़ने का असर; नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 12% महंगी Business News & Hub

दिसंबर में वेज थाली की कीमत 6% बढ़ी: आलू और टमाटर के दाम बढ़ने का असर; नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 12% महंगी Business News & Hub

2025 में लोगों की नौकरियां खा जाएगा AI? ChatGPT वाले OpenAI CEO ने कह दी बड़ी बात – India TV Hindi Today Tech News

2025 में लोगों की नौकरियां खा जाएगा AI? ChatGPT वाले OpenAI CEO ने कह दी बड़ी बात – India TV Hindi Today Tech News