in

Amazon हो गया Smart, ड्रोन से 10 मिनट में पहुंचे iPhones, नहीं करना पड़ेगा इंतजार Today Tech News

Amazon हो गया Smart, ड्रोन से 10 मिनट में पहुंचे iPhones, नहीं करना पड़ेगा इंतजार Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
अमेजन ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए शुरू की नई सर्विस।

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के पास करोड़ों की संख्या में ग्राहक मौजूद हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए अमेजन तरह तरह के ऑफर्स लाता रहता है। अब कंपनी ने ग्राहकों की खरीदारी के लिए एक बेहतरीन सर्विस शुरू की है। अमेजन पहले से ज्यादा स्मार्ट और पॉवरफुल हो चुका है। इसका सीधा सीधा फायदा देश के करोड़ों खरीदारों को मिलेगा। अमेजन अब अपने Prime Air ड्रोन के जरिए आईफोन्स समेत दूसरे डिवाइसेस की डिलीवरी सिर्फ एक घंटे में पहुंचाएगा।

अगर आप आईफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अब खरीदारी थोड़ी आसान होने वाली है। अब आपको आईफोन खरीदने के लिए न तो किसी दुकान जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही ऑनलाइन बुकिंग के बाद कई दिनों तक डिलीवरी का इंतजार करना पड़ेगा। अगर आप अमेजन से आईफोन की बुकिंग करते हैं तो आपको एक घंटे के अंदर ही इसकी डिलीवरी मिल जाएगी। आइए आपको अमेजन की नई सर्विस के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

अमेजन ने ड्रोन सर्विस को किया अपडेट

अमेजन की तरफ से अमेरिका में Prime Air ड्रोन डिलीवरी प्रोग्राम में बड़ा अपडेट दिया गया है। कंपनी ने कुछ शहरों में ड्रोन के जरिए डिलीवरी शुरू कर दी है। टेक्सास, एरिजोना जैसे शहरों में यह ग्राहकों को ड्रोन के जरिए डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। अमेजन इन शहरों में ड्रोन के जरिए iPhone, Samsung Galaxy के प्रीमियम फोन्स, Airpods, AirTags यहां तक कि Smart Ring और डोरबेल समेत दूसरे कई गैजेट्स की डिलीवरी कर रहा है। 

आपको बता दें कि Amazon सामानों को पहुंचाने के लिए अपने MK30 ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। यह ड्रोन घर के यार्ड या किसी दूसरे ओपन एरिया को सेलेक्ट करके जमीन से करीब 13 फीट ऊपर से पैकेज को छोड़ता है। आपतो बता दें कि ड्रोन में पहले QR कोड के जिरए डिलीवरी की जगह निर्धारित होती थी लेकिन अब इसका सिस्टम खुद ही यह तय कर लेता है कि पैकेज कहां पर ड्रॉप करना है। 

हजारों प्रोडक्ट्स की होगी डिलीवरी

बता दें कि अमेजन ड्रोन के जरिए सिर्फ स्मार्टफोन या फिर एयरपॉड्स जैसे गैजेट्स ही डिलीवर नहीं कर रहा है। कंपनी लिस्ट में करीब 60 हजार से अधिक ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिन्हें ड्रोन के जरिए मंगवाया जा सकता है। ड्रोन के रिए डिलीवरी तभी हो पाएगी जब बुक किए गए सामान का वेट करीब 2 किलो से कम होगा। मौसम की वजह से ड्रोन की डिलीवरी रोकी जा सकती है। इसके लिए अमेजन ने 75 मिनट का वेदर फोरकास्ट सिस्टम बनाया है। इससे कंपनी अंदाजा लगाती है कि डिलीवरी संभव है या नहीं। अगर डिलीवरी नहीं होगी तो इसकी जानकारी ग्राहक को दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL लेकर आया 30 दिन वाला सस्ता प्लान, Jio-Airtel-Vi की बढ़ गई टेंशन



[ad_2]
Amazon हो गया Smart, ड्रोन से 10 मिनट में पहुंचे iPhones, नहीं करना पड़ेगा इंतजार

खत्म हो गया इन 3 दिग्गजों का टेस्ट करियर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं मिल Today Sports News

खत्म हो गया इन 3 दिग्गजों का टेस्ट करियर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं मिल Today Sports News

बारिश के पानी से हो जाएंगे बीमार, फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स Health Updates

बारिश के पानी से हो जाएंगे बीमार, फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स Health Updates