in

Amazon का सबसे गजब ऑफर: 20,999 रुपये में मिल रहा 77 हजार वाला 50 इंच Smart TV, डॉल्बी ऑडियो और 4K स्क्रीन Today Tech News

Amazon का सबसे गजब ऑफर: 20,999 रुपये में मिल रहा 77 हजार वाला 50 इंच Smart TV, डॉल्बी ऑडियो और 4K स्क्रीन Today Tech News


50 inch Smart TV Deal: Amazon आपका बड़ा Smart TV खरीदने का सपना सच कर सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 77 हजार रुपये के एमआरपी वाले एक 50 इंच Smart TV बेहद कम कीमत में बेच रहा है। टीवी पर मिल रहे बम्पर डिस्काउंट के साथ फोन को मात्र 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत सुनकर आप भी चौंक गए होंगे।

आपको बता दें कि यह एकदम सच है। अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए बड़ा टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट हो सकती है। चलिए डिटेल में बताते हैं 50 इंच के इस बड़े टीवी पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ:

50 इंच स्मार्ट टीवी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai 50 inch Frameless Series 4K Ultra HD Smart TV मॉडल की। अमेजन पर यह 21,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, इसकी एमआरपी 77,999 रुपये है यानी आपको 73% डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता।

इस स्मार्ट टीवी पर इतने रुपये की छूट

अमेजन इस टीवी पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर आप 2790 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, ऑर्डर करने से पहले अमेजन पर जाकर सभी ऑफर को अच्छी तरह चेक कर लें।

जानिए 50 इंच स्मार्ट टीवी में क्या है खास

टीवी में 50 इंच का डिस्प्ले है, जो 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन (3840×2160 पिक्सेल) के साथ आता है। डिस्प्ले में 60 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में 20W का साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें डोल्बी ऑडियो सिस्टम, डोल्बी एटमॉस और डीटीएस सपोर्ट के साथ दो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें दो एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट हैं। इसमें गूगल वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट इन मिराकास्ट, बिल्ट-इन वाई-फाई, यूट्यूब/नेटफ्लिक्स/प्राइम वीडियो समेत 5000 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।


Amazon का सबसे गजब ऑफर: 20,999 रुपये में मिल रहा 77 हजार वाला 50 इंच Smart TV, डॉल्बी ऑडियो और 4K स्क्रीन

गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल के खिलाफ याचिका खारिज, SGPC ने की थी दाखिल Latest Haryana News

अरशद नदीम को पंजाब सरकार देगी 10 करोड़ रुपए, ओलंपिक में 40 साल बाद पाकिस्तान के लिए जीता गोल्ड Today Sports News

अरशद नदीम को पंजाब सरकार देगी 10 करोड़ रुपए, ओलंपिक में 40 साल बाद पाकिस्तान के लिए जीता गोल्ड Today Sports News