[ad_1]
Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में छठा मेडल जीत लिया है. अमन सहरावत ने रेसलिंग में कमाल दिखाया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से शिकस्त दी. अमन ने देश को मेडल टैली में थोड़ा और ऊपर पहुंचा दिया है. भारत ने शूटिंग में तीन ब्रॉन्ज जीते हैं. वहीं एक मेडल हॉकी और एक मेडल जेवलिन से आया है. अमन ने जीत के बाद देश को धन्यवाद कहा है. उन्होंने वीडियो के जरिए खास मैसेज भेजा है.
अमन को सेमीफाइनल में जापान के रेसलर हिगुची के सामने 10-0 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने नॉर्थ मैकडोनिया के पहलवान इगोरवो को 10-0 से पटका था. वहीं अलबेनिया के पहलवान अबाकारोव को 12-0 से मात दी थी. सहरावत ने इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में दम दिखाया और जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अमन का देसी अंदाज दिखा. उन्होंने हरियाणवी में देश के लिए मैसेज भेजा. अमन ने कहा, ”इस मेडल के लिए देशवासियों ने जितना प्यार और आशीर्वाद दिया. इसके लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद.”
अमन का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमन जब 11 साल के थे तभी उनकी मां और पिता दुनिया छोड़कर चले गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और खूब लड़े. अमन इतना लड़े कि ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीत गए. अमन ने मां-पिता के जाने के बाद अखाड़े को ही घर बना लिया और खूब मेहनत की.
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अभी तक कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 1 मेडल जेवलिन से आया है. वहीं एक मेडल हॉकी से आया है. टीम इंडिया ने तीन मेडल शूटिंग में जीते हैं. जबकि एक मेडल रेसलिंग में आया है.
A message from Olympic bronze medalist Aman 🇮🇳 to the people of India 🇮🇳.#roadtoparis2024 | #wrestleparis | #wrestlingparis | #PathtoParis | #wrestling | #paris2024 pic.twitter.com/tDknSapIxC
— United World Wrestling (@wrestling) August 9, 2024
यह भी पढ़ें : Olympics 2024: अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज, कुश्ती में कर दिखाया ऐतिहासिक कारनामा; 16 सालों से चली आ रही विरासत कायम
[ad_2]
Aman Sehrawat Won Bronze Medal: ब्रॉन्ज जीतने के बाद अमन सहरावत का दिखा देसी अंदाज, देखें हरियाणवी में किसके लिए भेजा मैसेज