in

‘Alexa गाली दो न…’, बच्ची के कहने पर वॉइस असिस्टेंट ने दिए मजेदार जवाब Today Tech News

‘Alexa गाली दो न…’, बच्ची के कहने पर वॉइस असिस्टेंट ने दिए मजेदार जवाब Today Tech News

[ad_1]

Alexa interesting reply: अमेजन का डिजिटल वाइस असिस्टेंट Alexa आपकी कमांड पर आपके कई काम कर सकता है. आप वॉइस कमांड देकर इसे म्यूजिक चलाने से लेकर अन्य डिवाइस को कंट्रोल तक करने के लिए कह सकते हैं. अधिकतर मौकों पर यह आपको निराश भी नहीं करेगा और आपके आदेशों का पालना करेगा. अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Alexa ने अपना संस्कारी अंदाज दिखाया है. वॉइस कमांड के जवाब में Alexa की बात सुनकर आप भी उसके कायल हुए बिना नहीं रह पाएंगे. 

ऐसा Alexa ने क्या कहा?

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची Alexa को गाली देने के लिए बोलती है. Alexa के पास बैठकर यह बच्ची बोलती है, “Alexa गाली दो ना.” इसके जवाब में Alexa मजेदार जवाब देते हुए कहती है, “गाली, तौबा-तौबा.”
इसके बाद बच्ची फिर उसे कमांड देते हुए कहती है, “Alexa, गाली दो ना.” इसके जवाब में Alexa कहती है, “ना जी ना, इस मामले में मैं बहुत संस्कारी हूं.” बच्ची का फिर भी मन नहीं भरता और वह एक बार फिर Alexa को गाली देने के लिए कहती है. इस बार Alexa एक और मजेदार जवाब देते हुए कहती है कि इसके लिए उसे शक्तिमान को सॉरी बोलना पड़ेगा. बच्ची फिर एक बार Alexa को गाली देने की कमांड देती है, जिसके जवाब में Alexa कहती है, “छोड़िये गाली-गाली, पी लीजिए एक गर्म चाय की प्याली.”


 

Alexa की तारीफ कर रहे लोग

30 नवंबर को @saiquasalwi हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो 1.5 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 6 लाख से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इसके कमेंट में कुछ लोग बच्ची की क्यूटनेस और Alexa की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग डेवलपर्स की तारीफ कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ऐसा वीडियो बनाने के लिए बच्ची के परिजनों की खिंचाई कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें-
‘मां को मार दो…’, बच्चे को फोन चलाने से रोका तो AI ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बुरी फंसी कंपनी



[ad_2]
‘Alexa गाली दो न…’, बच्ची के कहने पर वॉइस असिस्टेंट ने दिए मजेदार जवाब

अमेरिका में बैन होगा TikTok? ऐप हटाने के लिए Google-Apple को लिखी गई चिट्ठी – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में बैन होगा TikTok? ऐप हटाने के लिए Google-Apple को लिखी गई चिट्ठी – India TV Hindi Today World News

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिसबेन में दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें क्या बारिश फिर करेगी खेल खराब? – India TV Hindi Today Sports News

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिसबेन में दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें क्या बारिश फिर करेगी खेल खराब? – India TV Hindi Today Sports News