in

Alert! WhatsApp ग्रुप के जरिये हो रही ठगी, युवक को लगी 23 लाख से अधिक की चपत, ऐसे रहें सावधान Today Tech News

Alert! WhatsApp ग्रुप के जरिये हो रही ठगी, युवक को लगी 23 लाख से अधिक की चपत, ऐसे रहें सावधान Today Tech News
#

[ad_1]

आजकल साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. WhatsApp से लेकर Telegram तक, साइबर ठग हर जगह लोगों को शिकार बनाने की कोशिश में रहते हैं. कुछ लोग इनके जाल में फंस जाते हैं और अपना नुकसान करवा बैठते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला कर्नाटक के उडुपी शहर से सामने आया है. यहां एक युवक जालसाजों के बहकावे में आ गया. देखते ही देखते उसे 23 लाख रुपये से अधिक की चपत लग गई. आइये पूरा मामला जानते हैं.

#

ट्रेडिंग के नाम पर लालच देकर फंसाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साइबर ठगों ने सबसे पहले मॉरिस लोबो नामक युवक को एक WhatsApp ग्रुप में शामिल किया. लोबो को कहा गया कि उन्हें इस ग्रुप में लोगों को ट्रेडिंग से जुड़ी टिप्स देनी है. कुछ ही समय बाद ग्रुप में शामिल और मेंबर्स ने दावा किया कि उन्हें इन टिप्स से खूब फायदा हो रहा है. लोबो इससे खुश हुए और उन्होंने भी निवेश के लिए जालसाजों के बताए अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए. उन्होंने अपने और अपनी मां के अकाउंट से 23 लाख रुपये से भी अधिक पैसे ट्रांसफर कर दिए थे.

ऐसे चला फ्रॉड का पता

जब लोबो अपने निवेश पर हुए प्रॉफिट को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तब उन्हें फ्रॉड का पता चला. वह न तो प्रॉफिट का पैसा निकाल पा रहे थे और न ही अपना निवेश किया पैसा. दरअसल, साइबर ठगों ने उन्हें प्रॉफिट निकालने का एक्सेस नहीं दिया और कॉन्टैक्ट खत्म कर लिया. ऐसे में लोबो का निवेश और प्रॉफिट का पैसा ठगों के हाथ चढ़ गया.

ऐसे रहें सावधान

आजकल साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी प्रकार के लालच में न आएं. अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके पास कोई मैसेज या लिंक भेजता है तो उस पर क्लिक न करें. किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ OTP समेत कोई भी निजी जानकारी शेयर न करें. 

ये भी पढ़ें-

क्या Apple Watch के बैंड से हो सकता है कैंसर? मुकदमे में फंसी कंपनी, लगे ये बड़े आरोप

[ad_2]
Alert! WhatsApp ग्रुप के जरिये हो रही ठगी, युवक को लगी 23 लाख से अधिक की चपत, ऐसे रहें सावधान

Scott Bessent confirmed as treasury secretary, giving him a key role in extending Trump’s tax cuts Today World News

Scott Bessent confirmed as treasury secretary, giving him a key role in extending Trump’s tax cuts Today World News

कृषि क्षेत्र के लिए ऐसे खुलेगा बजट का खजाना कि खेत उगलेंगे सोना Business News & Hub

कृषि क्षेत्र के लिए ऐसे खुलेगा बजट का खजाना कि खेत उगलेंगे सोना Business News & Hub