in

Airtel, Jio या Vi, आपके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क है सुपरफास्ट, ये है पता लगाने की नई तरकी Today Tech News

Airtel, Jio या Vi, आपके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क है सुपरफास्ट, ये है पता लगाने की नई तरकी Today Tech News

[ad_1]

Network Coverage Maps: Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए प्लान्स पेश करती रहती हैं. लेकिन अब आप अपने एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क सुपरफास्ट चल रहा है, इस बात का भी आसानी से पता लगा सकते हैं. जी हां, दरअसल, अब इन कंपनियों ने अपनी-अपनी वेबसाइट्स पर नेटवर्क कवरेज मैप्स लोगों के लिए उपलब्ध कराया है जिससे ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी का चयन करने में काफी मदद मिलेगी.

#

TRAI का निर्देश

जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने यह कदम TRAI के निर्देश के बाद उठाया है. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को जियोस्पेशियल कवरेज मैप्स अपनी वेबसाइट्स पर दिखाने के निर्देश दिए थे. यह निर्देश संशोधित क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) नियमों के तहत 1 अक्टूबर 2024 से लागू हुए हैं. इसका उद्देश्य यूजर्स को पारदर्शी नेटवर्क जानकारी प्रदान करता है जिससे वह अपने एरिया में सबसे अच्छे नेटवर्क का चुनाव आसानी से कर सकें.

कहां मिलेगा नेटवर्क कवरेज मैप

इन टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क कवरेज मैप को आप आसानी से सर्च कर सकते हैं.

Airtel की बात करें तो यह सेवा एयरटेल ऐप के ‘Check Coverage’ सेक्शन में उपलब्ध है (airtel.in/wirelesscoverage/).

Jio में भी ‘Coverage Map’ सेक्शन में देखा जा सकता है (jio.com/selfcare/coverage-map/).

Vi (Vodafone Idea) में ‘Network Coverage’ सेक्शन में मिलेगा (myvi.in/vicoverage).

BSNL में फिलहाल पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.

टेलीकॉम कंपनी देती हैं नेटवर्क चैक का ऑप्शन

Airtel अपने यूजर्स को 2G, 4G और 5G नेटवर्क कवरेज देखने का ऑप्शन प्रदान करता है. हालांकि, कुछ यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत आई है. वहीं, Jio भी अपने यूजर्स को उनके इलाके में 4G, 5G या 4G+5G कवरेज को चेक करने की सुविधा प्रदान करता है. आप एड्रेस या पिन कोड डालकर या मैप लोकेशन आइकन पर टैप करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. Jio का मैप 1 मार्च 2025 को आखिरी बार अपडेट किया गया था. वहीं, दूसरी ओर, Vi भी अपने यूजर्स को 2G, 4G और 5G नेटवर्क कवरेज देखने की सुविधा प्रदान करता है. हालांकि, अभी तक BSNL ने अपनी वेबसाइट पर कवरेज मैप उपलब्ध नहीं कराया है.

यह भी पढ़ें:

#

WhatsApp अकाउंट हो गया बैन! इस आसान तरीके से फटाफट हो जाएगा रिकवर, जानें पूरा प्रोसेस

[ad_2]
Airtel, Jio या Vi, आपके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क है सुपरफास्ट, ये है पता लगाने की नई तरकी

टेरेंस लुईस ने कहा- रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं:  सिर्फ डांस और डिसीजन असली होता है, गेस्ट और कंटेस्टेंट्स की बातचीत भी पहले से फिक्स Latest Entertainment News

टेरेंस लुईस ने कहा- रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं: सिर्फ डांस और डिसीजन असली होता है, गेस्ट और कंटेस्टेंट्स की बातचीत भी पहले से फिक्स Latest Entertainment News

गर्मियों में लू से बचने के लिए पिएं ये खास तरह के ड्रिंक्स, लंबे समय तक रहेंगे हाइड्रेट Health Updates

गर्मियों में लू से बचने के लिए पिएं ये खास तरह के ड्रिंक्स, लंबे समय तक रहेंगे हाइड्रेट Health Updates