in

Airtel-Jio के इन प्लान्स में डेली मिलता है 3GB डेटा, अन्य बेनेफिट्स की भी भरमार, देखें लिस्ट Today Tech News

Airtel-Jio के इन प्लान्स में डेली मिलता है 3GB डेटा, अन्य बेनेफिट्स की भी भरमार, देखें लिस्ट Today Tech News

[ad_1]

आजकल डेटा की जरूरत बहुत बढ़ गई है. कई यूजर्स की मौजूदा प्लान से डेटा की जरूरतें पूरी नहीं होती और उन्हें डेटा एड-ऑन प्लान लेने पड़ते हैं. इससे उन्हें बार-बार रिचार्ज करना पड़ता है. आज हम इस दिक्कत को दूर करने की तरकीब बताने जा रहे हैं. आज हम Airtel और Jio के उन प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें रोजाना 3GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन समेत कई शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं.

Airtel का 1,798 रुपये का प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. कंपनी इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान और फ्री हेलोट्यून्स ऑफर कर रही है.

Airtel का 838 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है. 56 दिनों तक यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे. इसमें प्लान की वैलिडिटी के बराबर ही अमेजन प्राइम की मेंबरशिप, स्पैम अलर्ट और हेलोट्यून्स जैसे बेनेफिट मिल रहे हैं.

Airtel का 449 रुपये का प्लान

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ इसमें अनलिमिटेड 5G, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. इसमें स्पैम अलर्ट और हेलोट्यून्स के साथ-साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel का 549 रुपये का प्लान

449 वाले प्लान में 100 रुपये अतिरिक्त देकर 3 महीने तक डिज्नी + हॉटस्टार का भी बेनेफिट लिया जा सकता है. एयरटेल के 549 रुपये वाले प्लान में बाकी सारे बेनेफिट्स 449 वाले प्लान के बराबर हैं.

Jio का 449 रुपये का प्लान

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ इसमें अनलिमिटेड 5G, डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. कंपनी इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी दे रही है.

Jio का 1,119 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS ऑफर कर रही है. अन्य बेनेफिट्स के तौर पर इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस शामिल है.

Jio का 1,799 वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS ऑफर कर रही है. इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड की फ्री एक्सेस के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

“…जल्दी आओ बाबू यार”, Uber ड्राइवर ने महिला को भेजे ऐसे आपत्तिजनक मैसेज, कंपनी को लेना पड़ा एक्शन

[ad_2]
Airtel-Jio के इन प्लान्स में डेली मिलता है 3GB डेटा, अन्य बेनेफिट्स की भी भरमार, देखें लिस्ट

ESIC Jobs: बिना परीक्षा पा सकते हैं 200000 रुपये महीने की नौकरी, सिर्फ होनी चाहिए ये डिग्रियां Haryana News & Updates

ESIC Jobs: बिना परीक्षा पा सकते हैं 200000 रुपये महीने की नौकरी, सिर्फ होनी चाहिए ये डिग्रियां Haryana News & Updates

South Korea Jeju Air plane crash report says bird remains found in engines, but no cause yet revealed Today World News

South Korea Jeju Air plane crash report says bird remains found in engines, but no cause yet revealed Today World News