in

Airtel ने लॉन्च किया Fraud Detection Solution, 38 करोड़ ग्राहकों की खत्म हुई टेंशन Today Tech News

Airtel ने लॉन्च किया Fraud Detection Solution, 38 करोड़ ग्राहकों की खत्म हुई टेंशन Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल ने खत्म की करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल अपने 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की सेफ्टी का बखूबी ध्यान रखती है। इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के बाद से ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के मामलों में काफी बढ़ोती हुई है। स्कैमर्स लोगों ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। एयरटेल ने स्पैम और फ्रॉड से बचाव के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च कर दिया है।

#

Airtel की यह नई सुविधा करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला है। फ्रॉड डिटेकेशन सॉल्यूशन सभी OTT ऐप्स और दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे ई-मेल्स, ब्राउजर, वॉट्सऐप, टेलिग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एसएमएस पर किसी भी तरह के फ्रॉड और मैलिशियस वेबसाइट को डिटेक्ट करके उसे रियर टाइम पर ब्लॉक कर देगा। फ्रॉड और स्कैम से यूजर्स को बचाने के लिए एयरटेल यह सुविधा अपने सभी मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के प्रवाइड कराएगा।

एयरटेल फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन को अपने सभी यूजर्स के साथ आटोमैटिकली रोलआउट कर देगा। बता दें कि जब कोई यूजर किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट करता है जिसे एयरटेल की सिक्योरिटी सिस्टम ने ‘मैलिशियस’ के रूप में फ़्लैग किया है, तो उस वेबसाइट का पेज लोड नहीं होगा। यूजर्स को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इस पेज पर यूजर्स को पेज के ब्लॉक किए जाने का कारण बताया जाएगा।

ऑनलाइन स्कैम फ्रॉड से मिलेगी सुरक्षा

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के देशभर में तेजी से विस्तार के चलते ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा हर दिन बढ़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं पर गंभीर जोखिम मंडरा रहा है। हाल के दिनों में ऐसे खतरों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। फ्रॉड स्कीमें अब केवल ओटीपी या फर्जी कॉल तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि हालिया रिपोर्ट्स बताती है कि लाखों लोग अब मैलिशियस ऑनलाइन स्कैम्स का शिकार हो रहे हैं।


 

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, एयरटेल ने एक एआई-आधारित, मल्टी-लेयर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो ग्राहकों को सभी प्रकार के स्कैम और फ्रॉड से सुरक्षा प्रदान करेगा। यह अत्याधुनिक थ्रेट डिटेक्शन सिस्टम सभी प्लेटफॉर्म्स पर डोमेन फ़िल्टरिंग करेगा और डिवाइसेज़ पर इन लिंक्स को ब्लॉक करेगा।

 

इस नई सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए, भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डाइरेक्टर  गोपाल विट्टल ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने कई ऐसे मामले देखे, जहां खतरे से अंजान ग्राहकों को साइबर क्रिमिनल्स मेहनत की कमाई को ठगा। उन्होंने कहा कि हमारे इंजीनियरों ने इस समस्या का हल खोजने के लिए फ्रॉड डिटेक्शन सॉल्यूशन तैयार किया है। हमें विश्वास है कि यह समाधान हमारे ग्राहकों को इंटरनेट ब्राउज करते समय सुरक्षा का पूरा भरोसा देगा और स्कैम का डर खत्म करेगा।

यह भी पढ़ें- Jio लाया खास ऑफर, अब 100 रुपये के प्लान में मिलेगा 299 रुपये वाले प्लान का फायदा



[ad_2]
Airtel ने लॉन्च किया Fraud Detection Solution, 38 करोड़ ग्राहकों की खत्म हुई टेंशन

Sri Lanka protests ‘genocide monument’ in Canada ahead of civil war anniversary  Today World News

Sri Lanka protests ‘genocide monument’ in Canada ahead of civil war anniversary  Today World News

IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू, कौन किसे करेगा रिप्लेस? RCB-CSK समेत देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट Today Sports News

IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू, कौन किसे करेगा रिप्लेस? RCB-CSK समेत देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट Today Sports News