in

Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत, 365 दिन तक कॉलिंग के साथ एक्टिव रहेगा सिम – India TV Hindi Today Tech News

Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत, 365 दिन तक कॉलिंग के साथ एक्टिव रहेगा सिम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

रिलायंस जियो के बाद एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते और महंगे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। एयरटेल ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 365 दिन वाला ऐसा सस्ता प्लान जोड़ा है जिसने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है।

Airtel के पास रिचार्ज प्लान्स का एक लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के एनुअल प्लान्स ऑफर करती है। मतलब आपको 365 दिन वाले प्लान्स कम कीमत और अधिक कीमत दोनों दाम पर ही मिल जाते हैं। आज हम आपको एयरटेल का एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आप कम कीमत में 365 दिन तक अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं।

Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत

आपको बता दें कि एयरटेल ग्राहकों को कई तरह के वार्षिक प्लान ऑफर करता है। कंपनी के पास 1849 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक की कीमत वाले वार्षिक प्लान मौजूद हैं। लिस्ट में ऐसा भी प्लान है जिसमें आपको कम दाम में फ्री कॉलिंग और डेटा जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं। 

Airtel के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2249 रुपये का आता है। इस प्लान को खरीदने के साथ ही आप पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाएंगे। इस कीमत पर ग्राहकों को कंपनी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप पूरे एक साल तक लोकल और एसटीडी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ फ्री एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। प्लान में 365 दिन के लिए कुल 3600 SMS मिलते हैं।

फ्री कॉलिंग के साथ डेटा का भी फायदा

इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को इंटरनेट डेटा भी ऑफर कर रही है। इसमें 365 दिन के लिए कुल 30GB डेटा मिलता है। मतलब आप हर महीने करीब 2.5GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्लान में कम स्पीड मिलेगी। एयरटेल का यह प्लान स्पैम फाइटिंग नेटवर्क के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- चोरी हुए या फिर खोए हुए फोन को भी कर सकते हैं ‘Block’, जान लिया ये तरीका तो सेफ रहेगा पर्सनल डाटा



[ad_2]
Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत, 365 दिन तक कॉलिंग के साथ एक्टिव रहेगा सिम – India TV Hindi

Fatehabad News: गांवों में नहीं बसों के फेरे, ऑटो में जोखिम से भरा सफर कर रहे यात्री  Haryana Circle News

Fatehabad News: गांवों में नहीं बसों के फेरे, ऑटो में जोखिम से भरा सफर कर रहे यात्री Haryana Circle News

सीएम मान आज संगरूर दौरे पर जाएंगे:  भवानीगढ़ सब डिवीजन की नई इमारत का शुभारंभ करेंगे, SSF जवान हर्षवीर के घर जाएंगे – Punjab News Chandigarh News Updates

सीएम मान आज संगरूर दौरे पर जाएंगे: भवानीगढ़ सब डिवीजन की नई इमारत का शुभारंभ करेंगे, SSF जवान हर्षवीर के घर जाएंगे – Punjab News Chandigarh News Updates