in

Airtel ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, इन प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा Apple TV+ – India TV Hindi Today Tech News

Airtel ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, इन प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा Apple TV+ – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
एयरटेल और एप्पल टीवी प्लस

Airtel के करोड़ों यूजर्स को अब Apple TV+ का फ्री सब्सक्रिप्शन कई प्लान में मिलने वाला है। भारतीय एयरटेल और एप्पल ने नई साझेदारी की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को कई पोस्टपेड और होम वाई-फाई प्लान में यूजर्स को Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Jio Hotstar, Zee5, Amazon Prime Video, Netflix आदि का भी एक्सेस दिया जाएगा। कंपनी ने इस साझेदारी की घोषणा करते हुए बताया कि यूजर्स को एप्पल टीवी+ और  एप्पल म्यूजिक की सेवाएं फ्री में ऑफर की जाएंगी। एयरटेल यूजर्स 6 महीने तक इन दोनों सर्विसेज का आनंद ले सकेंगे।

Apple TV+ के शोज फ्री में एक्सेस

कंपनी ने बताया कि इस रणनीतिक साझेदारी के तहत एयरटेल यूजर्स अब विशेष रूप से एप्पल टीवी+ के प्रीमियम और आकर्षक ड्रामा, कॉमेडी सीरीजज, फीचर फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीज, बच्चों और परिवार के लिए मनोरंजक कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही, एप्पल म्यूजिक की अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाओं में मौजूद अद्वितीय म्यूजिक लाइब्रेरी,  एक शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करेगी। इस साझेदारी के माध्यम से, ग्राहक एप्पल टीवी+ के सभी ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीती हुई हिट सीरीज जैसे “टेड लैसो,” “सेवेरेंस,” “द मॉर्निंग शो,” “स्लो हॉर्सेस,” “साइलो,” “श्रिंकिंग” और “डिस्क्लेमर”, आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, वे “वॉल्फ्स” और “द गॉर्ज” जैसी नवीनतम फिल्में भी देख सकेंगे। साथ ही, 6 महीने तक मुफ्त एप्पल म्यूजिक का लाभ मिलेगा, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संगीत का विशाल संग्रह, क्यूरेटेड प्लेलिस्ट, आर्टिस्ट इंटरव्यू, एप्पल म्यूजिक रेडियो, एप्पल म्यूजिक सिंग, टाइम-सिंक्ड लिरिक्स, लॉसलेस ऑडियो और इमर्शिसिव स्पेयटील ऑडियो जैसी रोमांचिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

Home Wi-Fi प्लान्स








प्लान्स स्पीड लीनियर टीवी बेनिफिट्स OTT बेनिफिट्स
999 रुपये वाला प्लान 200Mbps तक   एप्पल टीवी+, जी5, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और भी बहुत कुछ
1,099 रुपये वाला प्लान 200Mbps तक 350+ टीवी चैनल (एचडी सहित) एप्पल टीवी+, जी5, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और भी बहुत कुछ
1,599 रुपये वाला प्लान 300Mbps तक 350+ टीवी चैनल (एचडी सहित) एप्पल टीवी+, जी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और भी बहुत कुछ
3,999 रुपये वाला प्लान 1Gbps तक 350+ टीवी चैनल (एचडी सहित) एप्पल टीवी+, जी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और भी बहुत कुछ

पोस्टपेड प्लान्स








प्लान्स डेटा बेनिफिट्स ऐड-ऑन कनेक्शन OTT बेनिफिट्स
999 रुपये वाला प्लान 150GB 2 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूजिक, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और भी बहुत कुछ
1,199 रुपये वाला प्लान 190GB 3 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूजिक, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और भी बहुत कुछ
1,399 रुपये वाला प्लान 240GB 3 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूजिक, नेटफ्लिक्स बेसिक अनलिमिटेड, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और भी बहुत कुछ
1,749 रुपये वाला प्लान 320GB 4 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूजिक, नेटफ्लिक्स बेसिक अनलिमिटेड, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और भी बहुत कुछ

इन सभी प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।

#

यह भी पढ़ें – Delhi Metro के लाखों यात्रियों को यात्रा के दौरान मिलेगी ‘सुपरफास्ट कनेक्टिविटी’, DMRC ने बनाया बड़ा प्लान



[ad_2]
Airtel ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, इन प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा Apple TV+ – India TV Hindi

#
2018 के बाद पहली बार Internet Shutdown के मामले में पहले स्थान पर नहीं रहा भारत Today Tech News

2018 के बाद पहली बार Internet Shutdown के मामले में पहले स्थान पर नहीं रहा भारत Today Tech News

‘तुम्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए’, मनीषा कोइराला का हीरो, ऋषि कपूर ने जिसे दे डाली थी इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह Latest Entertainment News

‘तुम्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए’, मनीषा कोइराला का हीरो, ऋषि कपूर ने जिसे दे डाली थी इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह Latest Entertainment News