in

Airtel ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, एक गलती पड़ सकती है भारी – India TV Hindi Today Tech News

Airtel ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, एक गलती पड़ सकती है भारी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
एयरटेल की चेतावनी

Airtel ने बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स को अनजान नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज से बचकर रहने के लिए कहा है। टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स को SMS के जरिए फ्रॉड से बचने के लिए कहा है। पिछले दिनों दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी की है। साथ ही, मैसेज ट्रेसिबिलिटी समेत कई नए नियम लागू किए गए हैं।

एयरटेल ने जारी की वॉर्निंग

एयरटेल ने अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए आगाह किया है कि अगर उनके पास KYC अपडेट, यूजर आईडी, पासवर्ड, डेबिट कार्ड नंबर, पिन, सीवीवी या ओटीपी आदि को अपडटे या वेरिफाई करने से संबंधित कोई कॉल, मैसेज या फिर ई-मेल में लिंक आता है तो उसे इग्नोर करें। ये साइबर अपराधी हो सकते हैं, जिनके साथ जाने-अनजाने में अपनी निजी जानकारियां शेयर करने पर बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

Airtel fraud alert

Image Source : INDIA TV

एयरटेल की चेतावनी

पिछले दिनों ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें लोगों से जानकारियां प्राप्त करके हैकर्स ने उनके साथ बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड किया है। एयरटेल के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और SBI ने भी यूजर्स को बैंकिंग और UPI फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। इस तरह के फ्रॉड के लिए हैकर्स लोगों को सोशल इंजीनियरिंग के जरिए अपनी जाल में फंसाते हैं और उनकी निजी जानकारियां प्राप्त करके फ्रॉड को अंजाम देते हैं।

कैसे बचें?

  • किसी भी तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर, आपके पास इस तरह का कोई भी मैसेज या कॉल आता है तो उसे इग्नोर करें।
  • साइबर अपराधी आपको फ्री गिफ्ट या रिवॉर्ड के नाम पर भी अपने जाल में फंसा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई फ्री गिफ्ट और लॉटरी से संबंधित कोई कॉल या मैसेज आए तो उनका जबाब न दें।
  • कई लोग साइबर अपराधियों के लुभावने ऑफर की जाल में फंस जाते हैं और अपनी बैंकिंग डिटेल्स शेयर कर देते हैं। ऐसा करने से उनके साथ फ्रॉड हो जाता है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, कोई भी बैंक या एजेंसी आपसे OTP, या पिन नहीं मांगता है और न ही आपका अकाउंट नंबर और डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर मांगता है। ऐसे में अगर आपके पास ऐसा कोई भी कॉल आता है, तो वो साइबर अपराधी का हो सकता है।

यह भी पढ़ें – कल से बंद हो जाएगी BSNL की यह खास सर्विस, लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर



[ad_2]
Airtel ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, एक गलती पड़ सकती है भारी – India TV Hindi

RBI फरवरी में ब्याज दर में 0.25% की करेगा कटौती! इस जर्मन ब्रोकरेज को है पक्का भरोसा – India TV Hindi Business News & Hub

RBI फरवरी में ब्याज दर में 0.25% की करेगा कटौती! इस जर्मन ब्रोकरेज को है पक्का भरोसा – India TV Hindi Business News & Hub

Adani group stocks in limelight; Adani Power surges over 19% Business News & Hub

Adani group stocks in limelight; Adani Power surges over 19% Business News & Hub