in

Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की मौज, Free Offer के साथ लॉन्च हुए 3 धांसू रिचार्ज प्लान्स Today Tech News

Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की मौज, Free Offer के साथ लॉन्च हुए 3 धांसू रिचार्ज प्लान्स Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल ने करोड़ों ग्राहकों की खत्म की बड़ी टेंशन।

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मौजूद हैं। यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक एयरटेल समय-समय पर नए-नए रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती रहती हैं। अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने 3 नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं जो कि करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत देने वाले हैं। Airtel ने इन तीनों प्लान्स को All in One एंटरटेनमेंट प्लान नाम दिया है।

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो एयरटेल के तीन नए प्लान्स आपकी बड़ी समस्या को खत्म करने वाले हैं। इन रिचार्ज प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को 25 से ज्यादा OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। Airtel की तरफ से लॉन्च किए गए नए प्लान्स की कीमत 279 रुपये, 598 रुपये और 1729 रुपये है। आइए आपको इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।

Airtel Rs 279 Plan Offer

एयरटेल ने एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए 279 रुपये का धमाकेदार सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को एक महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में Netflix, JioHotstar और Zee5 समेत 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्स्करिप्शन दिया जाता है। इस एंटरटेनमें प्लान में कंपनी यूजर्स को 1GB डेटा भी ऑफर कर रही है। ध्यान रहे कि कंपनी इसमें कॉलिंग ऑफर नहीं कर रही है।

Airtel Rs 598 Plan Offer

एयरटेल ने अपने पोर्टफोलियो में 598 रुपये का नया प्लान भी जोड़ा है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छी बात यह है कि इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी दी जा रही है। मनोरंजन के लिए कंपनी इस पैक में Netflix, JioHotstar, Zee5 समेत 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप की फ्री सुविधा दे रही है। प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

Airtel Rs 1729 Plan Offer

अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो एयरटेल 1729 रुपये का प्लान लेकर आ गया है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में 84 दिन के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी आपको जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, जी5 समेत कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने Apple के करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, लॉन्च होने जा रहा है नया App



[ad_2]
Airtel के 38 करोड़ यूजर्स की मौज, Free Offer के साथ लॉन्च हुए 3 धांसू रिचार्ज प्लान्स

Home Appliances कंपनी अगर एक्सटेंडेड वारंटी देती है तो उसे लेना फायदेमंद है या नहीं?  Business News & Hub

Home Appliances कंपनी अगर एक्सटेंडेड वारंटी देती है तो उसे लेना फायदेमंद है या नहीं? Business News & Hub

सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश बनेगा बुढ़ापे का सहारा:  हर महीने कमा सकेंगे 20,500 रुपए, समझें इसका पूरा गणित Business News & Hub

सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश बनेगा बुढ़ापे का सहारा: हर महीने कमा सकेंगे 20,500 रुपए, समझें इसका पूरा गणित Business News & Hub