in

Airtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, रिचार्ज प्लान फिर से हो सकते हैं महंगे – India TV Hindi Today Tech News

Airtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, रिचार्ज प्लान फिर से हो सकते हैं महंगे – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
एयरटेल

Airtel के यूजर्स को एक बार फिर से बड़ा झटका लग सकता है। कंपनी फिर से मोबाइल प्लान महंगा कर सकती है। कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने इस बात के संकेत दिए हैं। साथ ही, पिछले साल जुलाई में कंपनी द्वारा किए गए मोबाइल टैरिफा हाइक को भी सही बताया है। जुलाई 2024 में एयरटेल समेत सभी निजी कंपनियों ने अपने मोबाइल प्लान 25% तक महंगे कर दिए थे। इसके अलावा कंपनी 5G नेटवर्क को एक्सपेंड करने की तैयारी में है ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

भारत में ARPU सबसे कम

कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने कहा कि भारत का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) अभी भी दुनिया में सबसे कम है, जिसकी वजह से टैरिफ हाइक जरूरी है, ताकि इंडस्ट्री में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और सस्टेनेबल रिटर्न्स प्राप्त हो सके। एयरटेल के CEO ने आगे कहा कि हम अब 4G नेटवर्क कैपेसिटी के लिए कोई नया इन्वेस्टमेंट नहीं करने वाले हैं। इसकी बजाय हम अतिरिक्त 5G रेडियो पर फोकस कर रहे हैं। 

एयरटेल ने हाल ही में 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स के लिए यूरोपीयन वेंडर्स नोकिया और एरिक्शन मल्टी-बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। एयरटेल का 5G यूजर्स बेस अब 120 मिलियन यानी 12 करोड़ के पार पहुंच गया है। 5G यूजर्स की बढ़ती संख्यां को देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है। साल-दर-साल 5G शिपमेंट में तेजी देखी जा रही है। इस समय भारत में 80 प्रतिशत स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो रहे हैं।

जुलाई में महंगे हुए प्लान

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल टैरिफ हाइक के बाद एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 208 रुपये से बढ़कर 245 रुपये तक पहुंच गया है। दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में एयरटेल का ARPU 245 रुपये था, जो सितंबर में खत्म हुई तिमाही में 233 रुपये रहा था। वहीं, अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ARPU भी 200 रुपये के पार पहुंच गया है। एयरटेल ने AI बेस्ड एंटी स्पैम टूल लॉन्च किया है, जिसके जरिए कंपनी ने 252 मिलियन यूजर्स को फर्जी कॉल्स और मैसेज से राहत देने का काम किया है।

यह भी पढ़ें – Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के वर्किंग रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे कई आइटम



[ad_2]
Airtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, रिचार्ज प्लान फिर से हो सकते हैं महंगे – India TV Hindi

Ambala News: विज से मिला भारतीय मजदूर संघ Latest Haryana News

Ambala News: विज से मिला भारतीय मजदूर संघ Latest Haryana News

Dadri: सड़क किनारे मृत मिला टैंट हाउस संचालक, परिजनों को हत्या का शक; कपड़े मिले फटे व सिर पर थे चोट के निशान  Latest Haryana News

Dadri: सड़क किनारे मृत मिला टैंट हाउस संचालक, परिजनों को हत्या का शक; कपड़े मिले फटे व सिर पर थे चोट के निशान Latest Haryana News