in

Airtel का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, BSNL-Vi की एक झटके में उड़ गई नींद – India TV Hindi Today Tech News

Airtel का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, BSNL-Vi की एक झटके में उड़ गई नींद – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज।

एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 38 करोड़ यूजर्स एयटेल की सर्विस का इस्तेमाल कर करते हैं। कंपनी ने पिछले साल अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की थी लेकिन कुछ दिन पहले Airtel ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया  जिसने दूसरी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी। एयरटेल अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए 84 दिन वाला सस्ता प्लान (Airtel Cheapest Plan) लेकर आ गया है।

आपको बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की तरफ से पिछले साल टेलिकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली वाले सस्ते प्लान्स (Cheapest Calling Plan) लॉन्च करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत एयरटेल ने कुछ दिन पहले पोर्टफोलियो में 84 दिन तक चलने वाला एक धमाकेदार प्लान जोड़ा है। Airtel ने अपने इस प्लान से वीआई और सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की नींद उड़ा दी है।

Airtel का 84 दिन वाला सस्ता प्लान

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको कॉलिंग के लिए कोई सस्ता और किफायती प्लान चाहिए तो अब एयटेल के पास ऐसा प्लान मौजूद है। एयरटेल के 469 रुपये के प्लान ने करोड़ों यूजर्स की बड़ी परेशानी खत्म कर दी है। कंपनी इस सस्ते प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। 

फ्री कॉलिंग वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

कंपनी के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 84 दिन तक लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। Airtel यूजर्स को इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 900 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। एयरटेल का यह प्लान स्पैम फाइटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको फ्री हैलोट्यून्स की सर्विस भी मिलती है।

अगर आप एयरटेल के ऐसे यूजर हैं जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती तो यह सस्ता रिचार्ज प्लान आपके लिए काफी किफायती हो सकता है। 84 दिन वाले इस प्लान से आप एक बार में करीब 3 महीने के लिए बार-बार रिचार्ज के झंझट से बच जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से फ्री हो जाएगा यह AI टूल, अभी खर्च करने पड़ते हैं हर महीने 700 रुपये से ज्यादा



[ad_2]
Airtel का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, BSNL-Vi की एक झटके में उड़ गई नींद – India TV Hindi

Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, रिप्लेसमेंट का आखिरकार कर – India TV Hindi Today Sports News

Champions Trophy 2025 से पहले न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, रिप्लेसमेंट का आखिरकार कर – India TV Hindi Today Sports News

इंटिमेट हाइजीन में सबसे आम हैं ये गलतियां, जिनके चलते महिलाओं को होते हैं इंफेक्शन Health Updates

इंटिमेट हाइजीन में सबसे आम हैं ये गलतियां, जिनके चलते महिलाओं को होते हैं इंफेक्शन Health Updates