in

Air India ने नए साल पर यात्रियों को दिया तोहफा, सफर के दौरान मिलेगी WiFi की सुविधा – India TV Hindi Today Tech News

Air India ने नए साल पर यात्रियों को दिया तोहफा, सफर के दौरान मिलेगी WiFi की सुविधा – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एयर इंडिया ने नए साल के मौके पर यात्रियों के लिए किया बड़ा ऐलान।

अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरसअल अभी तक हवाई सफर के दौरान WiFi इस्तेमाल की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन, अब इससे राहत मिलने वाली है। दरअसल दिग्गज विमानन कंपनी ने नए साल के मौके पर अपने करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। Air India की तरफ से हवाई सफर के दौरान WiFi की सुविधा दिए जाने की घोषणा की गई है।

Air India के इस फैसले के बाद टाटा के मालिकाना हक वाली भारत की पहली ऐसी विमानन कंपनी बन गई है जो हवाई सफर के दौरान WiFi की सुविधा देगी। एयर इंडिया की तरफ से इस बात की जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी करके दी गई। 

Air India ने दी बड़ी जानकारी

एयर इंडिया की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि  Airbus A350, Boeing 787-9 और चुनिंदा Airbus A321neo फ्लाइट में ग्राहकों को सफर के दौरान इंटरनेट चलाने के लिए वाई फाई की सुविधा मिलेगी। अब करोड़ों यात्री 10000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए इंटरनेट से जुड़कर अपने दोस्तों और परिजनों से मैसेजिंग-चैटिंग कर सकेंगे। एयरलाइन की तरफ से यह भी साफ किया गया कि यात्रियों को वाई फाई की सुविधा यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट, आईओएस या फिर एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन में मिलेगी। 

इंटरनेशल रूट के बाद डोमेस्टिक रूट में WiFi की सुविधा

आपको बता दें कि एयर इंडिया WiFi की सुविधा अभी तक इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट वाली एयरलाइन्स पर पहले से ही दे रही थी। अब कंपनी ने डोमेस्टिक रूट के लिए भी इसे शुरू कर दिया है। इस सर्विस के ऐलान के बाद एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि उम्मीद है कि इससे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। भविष्य में कंपनी डोमेस्टिक रूट के सभी विमानों में इसे शूरू कर सकती है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में सभी यूजर्स के लिए हटा दी गई ये लिमिट, 2025 आते ही हुआ सबसे बड़ा बदलाव



[ad_2]
Air India ने नए साल पर यात्रियों को दिया तोहफा, सफर के दौरान मिलेगी WiFi की सुविधा – India TV Hindi

Bengal Tigers find a way past Gonasika, record second victory of the season Today Sports News

Bengal Tigers find a way past Gonasika, record second victory of the season Today Sports News

युवा हैं और अभी-अभी शुरू किया है कमाना! इनकम टैक्स बचाने की अभी से करें ऐसी तैयारी – India TV Hindi Business News & Hub

युवा हैं और अभी-अभी शुरू किया है कमाना! इनकम टैक्स बचाने की अभी से करें ऐसी तैयारी – India TV Hindi Business News & Hub