in

AIIMS में कैसे होता है इलाज, जानें कहां से मिलता है डॉक्टर का अपॉइंटमेंट Health Updates

AIIMS में कैसे होता है इलाज, जानें कहां से मिलता है डॉक्टर का अपॉइंटमेंट Health Updates

[ad_1]

AIIMS Appointment and Treatment : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स (AIIMS) देश का नामी अस्पताल है.  यहां मिलने वाली मेडिकल फेसिलिटी सबसे अच्छी होती हैं. यही कारण है कि आम मरीज ही नहीं बड़ी-बड़ी हस्तियां भी यहां इलाज कराने आती हैं. एम्स आने से पहले बहुत से लोग अपने जान-पहचान वालों से डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए जुगाड़ लगवाते हैं. हालांकि, यह इतना भी कठिन काम नहीं है. एम्स में आप घर बैठे भी अपना नंबर लगवा सकते हैं. इसके लिए किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं है. यहां जानिए AIIMS में इलाज कैसे होता है और डॉक्टरका अपॉइंटमेंटकहां से मिलता है.

यह भी पढ़ें : हेल्थ कैसे पहचानें HMPV हुआ है या Flu…दोनों के एक जैसे हैं लक्षण, क्या करें, क्या नहीं

एम्स में कैसे होता है इलाज

एम्‍स में बीमारी के आधार पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर इलाज करते हैं. यहां इलाज पूरी तरह फ्री नहीं होता है. सब्सिडाइज्‍ड रेट पर मरीजों को मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं. मरीजों को अस्‍पताल के जनरल वॉर्ड की सुविधाओं, डॉक्‍टर्स और मेडिकल स्‍टाफ की सेवाओं के लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ता है. ओपीडी कंसल्‍टेशन, इमरजेंसी सुविधाएं, जनरल वॉर्ड में ए‍डमिशन और डॉक्‍टर की सलाह पूरी तरह फ्री है. लेकिन अगर कोई सर्जरी हो रही है तो उसके इक्विपमेंट से लेकर दवाओं तक का खर्च मरीज को ही देना पड़ता है.

एम्स में डॉक्टर का अपॉइंटमेंट कैसे लें

AIIMS में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दो तरह से ले सकते हैं. पहला ऑफलाइन प्रक्रिया है. इसमें मरीज या उसके परिवार से कोई अस्पताल में जाकर काउंटर से बुकिंग करवा सकते हैं. हालांकि, सुबह-सुबह ही भीड़ होने के चलते इसमें अपॉइंटमेंट मिल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं. इसमें मरीज निर्धारित तारीख पर अस्पताल आकर इलाज करवा सकते हैं. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना काफी आसान है.

AIIMS में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट या ORS पोर्टल की लिंक https://ors.gov.in पर जाएं.

2. Book Appointment पर क्लिक कर AIIMS कैटगरी चुनें. 

3. Appointment के ऑप्शन पर जाएं और New Appointment सेलेक्ट करें.

4. एम्‍स के मेन कैंपस की ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए ‘Main Hospital OPD’ ऑप्शन चुनें.

5. डिपार्टमेंट सिलेक्ट करें और अपनी सुविधानुसार तारीख चुनें.

6. तारीख चुनने के बाद ORS पोर्टल पर रजिस्‍टर या लॉगिन करें.

7. प्रॉसेस पूरी होने के बाद कंफर्मेंशन का मैसेज आएगा.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
AIIMS में कैसे होता है इलाज, जानें कहां से मिलता है डॉक्टर का अपॉइंटमेंट

सिर्फ BMI को मोटापे नापने का सटीक पैमाना मानना सही नहीं Health Updates

सिर्फ BMI को मोटापे नापने का सटीक पैमाना मानना सही नहीं Health Updates

उल्फा नेता पर भी मेहरबान हुई बांग्लादेश की अदालत, “भारत के मोस्ट वांटेड” को बख्शा – India TV Hindi Today World News

उल्फा नेता पर भी मेहरबान हुई बांग्लादेश की अदालत, “भारत के मोस्ट वांटेड” को बख्शा – India TV Hindi Today World News