in

AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, फ्रांस दौरे पर कल होंगे रवाना – India TV Hindi Politics & News

AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, फ्रांस दौरे पर कल होंगे रवाना – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य फ्रांस द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिखर सम्मेलन में भाग लेना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आमंत्रण पर इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही वह इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

यात्रा के पहले दिन यानी 10 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य देशों के प्रमुखों (Heads of Governments/Heads of States) और अन्य प्रमुख नेताओं के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे। इस रात्रिभोज का उद्देश्य देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।

10 फरवरी की शाम पेरिस पहुंचेंगे PM मोदी

विदेश सचिव विक्रम मिस्र ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे। उसी शाम विशेष रात्रिभोज का आयोजन है। यह रात्रिभोज मशहूर एलिसी पैलेस में होगा, जहां टेक क्षेत्र के कई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी मौजूद होंगे।

तीसरा उच्च-स्तरीय AI शिखर सम्मेलन

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह तीसरा उच्च-स्तरीय AI शिखर सम्मेलन है। इससे पहले 2023 में यूके और 2024 में दक्षिण कोरिया में इसी तरह के सम्मेलन आयोजित किए गए थे। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से भारत और फ्रांस के बीच टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती मिलेगी।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।”

ये भी पढ़ें-

“….तब क्यों चुप रहे?”, दिल्ली चुनाव के नतीजे पर अन्ना हजारे के बयान से घमासान, संजय राउत ने साधा निशाना

“बिहार, बिहार है”, दिल्ली चुनाव के नतीजे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा-उम्मीद है जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा

Latest India News



[ad_2]
AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, फ्रांस दौरे पर कल होंगे रवाना – India TV Hindi

OnePlus 13 Mini जल्द भारत में होगा लॉन्च, आई डिटेल, मिलेंगे धांसू फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

OnePlus 13 Mini जल्द भारत में होगा लॉन्च, आई डिटेल, मिलेंगे धांसू फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

Zero-Click Hack: बिना किसी क्लिक के WhatsApp अकाउंट कैसे हो सकता है हैक? Today Tech News

Zero-Click Hack: बिना किसी क्लिक के WhatsApp अकाउंट कैसे हो सकता है हैक? Today Tech News