in

AI मचाएगा तबाही! उत्तर कोरिया ने किया खास Suicide Drone का परीक्षण – India TV Hindi Today World News

AI मचाएगा तबाही! उत्तर कोरिया ने किया खास Suicide Drone का परीक्षण – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन देखा।

North Korea  AI Suicide Drones: अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव के बीच किम जोंग उन अपनी बढ़ती सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के मिसाइल प्रेम से दुनिया वाकिफ है। लेकिन, किम को अब ड्रोन भी पसंद आने लगे हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने लक्ष्यों पर हमला करने के लिए तैयार किए गए खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन देखा। खास बात यह है कि किम जोंग उन ने अब एआई तकनीक से लैस आत्मघाती ड्रोन बनवाए हैं।

एआई तकनीक पर किम ने दिया जोर

उत्तरी कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक किम ने कहा कि आधुनिक हथियारों के विकास में मानव रहित उपकरण और एआई तकनीक को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए। केसीएनए के मुताबिक किम जोंग उन ने नए और उन्नत जासूसी ड्रोन का भी निरीक्षण किया है। ये ड्रोन जमीन और समुद्र पर दुश्मन के ठिकानों और गतिविधियों का पता लगाने में सक्षम हैं। किम ने कहा कि हमें सेना को आधुनिक बनाने के लिए मानव रहित उपकरणों और एआई को प्राथमिकता देनी चाहिए। 

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन देखा।

Image Source : AP

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन देखा।

बड़े ड्रोन के पास नजर आए किम

उत्तरी कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें एक ड्रोन को टैंक जैसे लक्ष्य पर हमला करते और उसमें विस्फोट करते दिखाया गया है। किम अपने सहायकों के साथ एक बड़े ड्रोन के पास खड़े नजर आ रहे हैं। किम ने अलग से जासूसी, खुफिया जानकारी जुटाने, इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग और हमले के लिए नए विकसित उपकरणों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन तकनीकों को तेजी से विकसित करना और सेना में शामिल करना जरूरी है। उत्तरी कोरिया का यह कदम उसकी सैन्य ताकत को बढ़ाने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन देखा।

#
Image Source : AP

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने खास आत्मघाती ड्रोन का प्रदर्शन देखा।

पहले भी हुआ है आत्मघाती ड्रोन का परीक्षण

उत्तरी कोरिया ने पिछले कुछ समय से ड्रोन विकसित करने पर जोर दिया है, जिसमें आत्मघाती ड्रोन भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट पिछले एक साल से रूस के साथ बढ़ती सैन्य साझेदारी का हिस्सा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में उत्तर कोरिया ने अपने सैनिकों को भी भेजा है।  इससे पहले अगस्त 2024 में भी किम ने आत्मघाती ड्रोन का परीक्षण देखा था और कहा था कि सेना को जल्द से जल्द इनसे लैस करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

‘पीरियड्स की वजह से बच गई’, हमास के चंगुल से छूटी महिला बंधक ने बताई खौफनाक आपबीती

पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मचाया आतंक, सुरक्षा बलों के काफिले पर किया हमला

Latest World News



[ad_2]
AI मचाएगा तबाही! उत्तर कोरिया ने किया खास Suicide Drone का परीक्षण – India TV Hindi

#
Mahendragarh-Narnaul News: 20 साल पुराने 50 फीसदी कुएं और बोरवेल ठप  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 20 साल पुराने 50 फीसदी कुएं और बोरवेल ठप haryanacircle.com

गोपियों ने तोड़ा उद्धव जी के ज्ञान का घमंड: पंडित नवीन कौशिक  haryanacircle.com

गोपियों ने तोड़ा उद्धव जी के ज्ञान का घमंड: पंडित नवीन कौशिक haryanacircle.com