in

AI टूल्स के बाद अब आई AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’, इंसानों जैसे हाव-भाव और फीचर्स, कीमत कर देगी हैरान Today Tech News

AI टूल्स के बाद अब आई AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’, इंसानों जैसे हाव-भाव और फीचर्स, कीमत कर देगी हैरान Today Tech News

[ad_1]

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर है. AI टूल्स के बाद अब AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ भी आ गई है. यह चेहरे से हाव-भाव प्रदर्शित कर सकती है और इसके फीचर्स इंसानों जैसे हैं. कंपनी ने इसे खासतौर पर कंपेनियनशिप और इंटिमेसी के लिए डिजाइन किया है. इसे खरीदने के लिए भारी-भरकम खर्चा करने की जरूरत पड़ेगी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे टेक्नोलॉजी का भविष्य तो कुछ काफी अजीब चीज बता रहे हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

CES 2025 में लॉन्च की गई AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’

इस AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ का नाम Aria है. इसे अमेरिकी कंपनी रियलबॉटिक्स ने CEO 2025 में लॉन्च किया है. यह कंपनी सोशल इंटेलिजेंस, कस्टमाइजेबल और असली इंसानोंं जैसे फीचर्स वाले रोबोट तैयार करती है. Aria के पूरी बॉडी में 17 मोटर्स लगाई गई हैं, जिसकी मदद से इसे गर्दन हिलाने और बाकी मूवमेंट में मदद मिलती है. इसका चेहरा, बालों का कलर और हेयरस्टाइल आदि चेंज किया जा सकता है.

टेस्ला के रोबोट ऑप्टिमस से मिलना चाहती है Aria

इस रोबोट में RFID टैग्स लगे हुए हैं. इसकी मदद से यह अपने आप अंदाजा लगा लेती है कि इसने कौन-सा चेहरा पहना हुआ है. इसी के आधार पर यह अपने मूवमेंट्स और पर्सनैलिटी को बदल लेती है. एक इंटरव्यू में Aria ने बताया कि वह टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट से मिलना चाहती है. Aria के अनुसार, ऑप्टिमस काफी शानदार है.

वेरिएंट के हिसाब से अलग कीमत

कंपनी ने Aria के तीन वर्जन पेश किए हैं. एक वेरिएंट में सिर्फ गर्दन के ऊपर का हिस्सा मिलेगा. इसके लिए लगभग 10,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.60 लाख रुपये) देने होंगे. दूसरा ऑप्शन मॉड्यूलर वर्जन है, जिसके हिस्सों को अलग-अलग किया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपये रखी गई है. तीसरा ऑप्शन में एक फुल-साइज का मॉडल है, जिसके लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. इसके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि प्यार सिर्फ अंधा ही नहीं, महंगा भी होता है. 

ये भी पढ़ें-

अरे ये क्या! iPhone 16 में लग रहा है करंट, परेशान यूजर्स कर रहे शिकायत

[ad_2]
AI टूल्स के बाद अब आई AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’, इंसानों जैसे हाव-भाव और फीचर्स, कीमत कर देगी हैरान

FBI must be independent, above partisan fray, outgoing director says in farewell address Today World News

FBI must be independent, above partisan fray, outgoing director says in farewell address Today World News

VIDEO : सोनीपत में कोहरा बना मुसीबत, आज सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में कोहरा बना मुसीबत, आज सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ Latest Haryana News