in

AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-“अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लें मदद” – India TV Hindi Today World News

AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-“अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लें मदद”  – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सीरिल रामफोसा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति।

जोहान्सबर्गः आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) की पूरी क्षमताओं को सामने लाने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने जी-20 देशों से बड़ी अपील की है। दक्षिण अफ्रीका के एक मंत्री ने कहा है कि जी-20 देशों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के जटिल परिदृश्य को समझने और मानवता की सेवा में इसकी पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ संपर्क और सहयोग करना चाहिए। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा भी इस मांग के पक्ष में हैं। 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के संचार एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी उपमंत्री मोंडली गुंगुबेले ने हाल ही में यहां सतत विकास के लिए एआई, डेटा, गवर्नेंस और नवाचार पर आयोजित जी-20 कार्यबल की बैठक में कहा, “हम डिजिटल औद्योगिक क्रांति के निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में यह स्पष्ट है कि एआई अर्थव्यवस्थाओं, शासन व दैनिक जीवन को नया आकार देने पर केंद्रित है।” दक्षिण अफ्रीका 2025 के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा।

ग्लोबल साउथ को मिल सकता है मौका 

उन्होंने कहा, “यह कार्यबल जी-20 सदस्यों के बीच निरंतर संवाद व सहयोग के लिए एक मंच स्थापित करने और व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़ाव के माध्यम से एआई के जटिल परिदृश्य को समझने और मानवता की सेवा में इसकी पूरी क्षमता का दोहन करने का अवसर प्रदान करता है।” मंत्री ने कहा, “कृत्रिम बुद्धिमत्ता हमें न केवल डिजिटल दूरी को पाटने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि ग्लोबल साउथ के देशों को गरीबी, असमानता और बेरोजगारी की तिहरी चुनौतियों से निपटने का मौका भी देती है।  (भाषा) 

Latest World News



[ad_2]
AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-“अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लें मदद” – India TV Hindi

GT के फिलिप्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर:  हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे; आज लखनऊ से मुकाबला Today Sports News

GT के फिलिप्स चोट की वजह से IPL-2025 से बाहर: हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे; आज लखनऊ से मुकाबला Today Sports News

Maruti WagonR 2025 6 एयरबैग्स के साथ हुई लॉन्च, ये सारे बड़े बदलाव हुए, जानें कितनी होगी कीमत? – India TV Hindi Business News & Hub

Maruti WagonR 2025 6 एयरबैग्स के साथ हुई लॉन्च, ये सारे बड़े बदलाव हुए, जानें कितनी होगी कीमत? – India TV Hindi Business News & Hub