in

AI की आंधी में उड़ जाएंगी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जॉब? सैम ऑल्टमैन ने किया बड़ा खुलासा Today Tech News

AI की आंधी में उड़ जाएंगी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जॉब? सैम ऑल्टमैन ने किया बड़ा खुलासा Today Tech News

[ad_1]

Sam Altman on AI: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एआई को लेकर एक बड़ा दावा किया है. सैम ऑल्टमैन के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लगातार विकसित हो रहा है जिससे आने वाले समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मांग में गिरावट देखने को मिल सकती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एआई-आधारित ऑटोमेशन पहले से ही कोडिंग प्रोसेस में बड़ा बदलाव ला रहा हैं और कुछ कंपनियों में 50% से अधिक कोड अब एआई द्वारा लिखा जा रहा है.

Sam Altman ने किया बड़ा दावा

सैम ऑल्टमैन ने कहा, “मेरा मानना है कि फिलहाल सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहुत ज्यादा काम कर सकते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आ सकता है जब हमें कम इंजीनियरों की जरूरत होगी.” उन्होंने यह भी बताया कि अभी इंजीनियरों की तादाद बढ़ी हुई है लेकिन लंबे समय में कंपनियों को कम डेवलपर्स की आवश्यकता पड़ सकती है. इसका मुख्य कारण ‘एजेंटिक कोडिंग’ हो सकता है जो एक ऐसी तकनीक है जिसमें एआई खुद से मुश्किल कोडिंग कार्यों को पूरा करने में सक्षम होगा.

हालांकि, ऑल्टमैन ने साफ किया कि यह तकनीक अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुई है. उन्होंने कहा, “कई कंपनियों में एआई कोडिंग पहले ही 50% का आंकड़ा पार कर चुका है लेकिन असली बदलाव तब आएगा जब एजेंटिक कोडिंग पूरी तरह विकसित होगी.”

OpenAI का एआई-आधारित ऑटोमेशन पर फोकस

सॉफ्टवेयर डेवलवमेंट के अलावा, ऑल्टमैन ने OpenAI की कारोबारी रणनीति पर भी चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी ऐड बेस्ड मॉडल के बजाय एआई ऑटोमेशन से कमाई करने पर ध्यान दे रही है. उनके अनुसार, “मैं विज्ञापनों से थोड़ी कमाई करने की बजाय, एक बेहतरीन स्वचालित सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसी सेवाओं के लिए यूजर्स से अच्छी कीमत वसूलने में अधिक दिलचस्पी रखता हूं.”

छात्रों के लिए क्या है जरूरी

सैम ऑल्टमैन का मानना है कि छात्रों को कोडिंग की विशेष स्किल्स सीखने के बजाय एआई टूल्स का इस्तेमाल करने में महारत हासिल करनी चाहिए. कई कंपनियों में एआई पहले से ही कोडिंग कार्यों को काफी बेहतरीन तरीके से कर रहा है. इसलिए भविष्य में सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल सीखने और बदलती तकनीक के अनुरूप खुद को ढालने की क्षमता होगी. उन्होंने कहा, “आने वाले समय में, लोगों को एआई टूल्स का कुशलतापूर्वक इस्तेमाल करना सीखना चाहिए. ऑल्टमैन का यह बयान संकेत देता है कि भविष्य में एआई न केवल कोडिंग को आसान बनाएगा बल्कि यह भी तय करेगा कि किस हद तक इंसानी डेवलपर्स की जरूरत बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें:

Motorola से लेकर Vivo तक! अप्रैल में एंट्री मारेंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स, जानें कितनी होगी कीमत, फटाफट चैक करें लिस्ट

[ad_2]
AI की आंधी में उड़ जाएंगी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जॉब? सैम ऑल्टमैन ने किया बड़ा खुलासा

#
जेड प्लस सिक्योरिटी हटाने पर बिक्रम मजीठिया बोले:  मैं चुप रहने वाला नहीं हूं, सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो, डटकर लडूंगा – Punjab News Chandigarh News Updates

जेड प्लस सिक्योरिटी हटाने पर बिक्रम मजीठिया बोले: मैं चुप रहने वाला नहीं हूं, सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो, डटकर लडूंगा – Punjab News Chandigarh News Updates

शहर में 265 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य : मेयर Latest Haryana News

शहर में 265 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य : मेयर Latest Haryana News