in

Agriculture News: ये मशीन है ‘वन-मैन आर्मी’, धान कटाई से लेकर खाद बनाने तक सारा काम करती है अकेले! Haryana News & Updates

Agriculture News: ये मशीन है ‘वन-मैन आर्मी’, धान कटाई से लेकर खाद बनाने तक सारा काम करती है अकेले! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Dhaan Katai Ki Machine: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में धान कटाई का तरीका पूरी तरह बदल गया है. पंजाब से मंगाई गई एक हाईटेक मशीन ने किसानों को मजदूरों की कमी और पराली जलाने की परेशानी से मुक्ति दिला दी है. यह मशीन धान काटने के साथ-साथ खुद ही खाद तैयार कर देती है. जानिए क्या है ये मशीन.

ख़बरें फटाफट

फरीदाबाद: खेती में टेक्नोलॉजी का नया दौर शुरू हो गया है. बल्लभगढ़ के जवां गांव के किसान अब धान कटाई के पुराने झंझट और पराली जलाने की समस्या से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं. पंजाब से मंगाई गई एक नई हाईटेक मशीन ने खेतों में क्रांति ला दी है. यह मशीन अकेले ही पूरे खेत का काम कर देती है, मजदूरों की कमी को पूरा करती है और धान काटने के साथ-साथ पराली जलाने की झंझट भी खत्म कर देती है. साथ ही यह मशीन खेतों में खुद ही खाद भी तैयार कर देती है, जिससे किसान अब ज्यादा मुनाफा कमा पा रहे हैं.

Local18 से बातचीत में किसान देवी राम ने बताया कि मैं जवां गांव का रहने वाला हूं, जो फतेहपुर बिल्लौच के पास है. मैंने पंजाब से 32 लाख रुपए की 2019 मॉडल की ‘करतार हार्वेस्टर’ मंगवाई है. यह मशीन अकेले ही कई मजदूरों का काम कर देती है और एक घंटे में 1 एकड़ धान काट देती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें लगी एसएमएस तकनीक है. सरकार अब ऐसी मशीनों में एसएमएस लगाने की सलाह दे रही है.

एसएमएस तकनीक की खासियत
देवी राम ने बताया कि इस तकनीक की वजह से मशीन धान काटने के बाद पराली को खेत में फैलाती है, जिससे वह खुद ही खाद में बदल जाती है. इससे न सिर्फ पराली जलाने की जरूरत खत्म हो गई है बल्कि प्रदूषण भी कम हुआ है.

मजदूरी और लागत में बचत
मजदूरों की कमी के कारण यह मशीन हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन गई थी. पूरे दिन भर में मशीन सिर्फ 10 लीटर डीजल खर्च करती है. धान काटने का चार्ज 2,000 रुपए प्रति एकड़ है, लेकिन एसएमएस वाली मशीन होने के कारण हम कम से कम 2,500 रुपए ही लेते हैं. आस-पास के गांव के किसान हमें बुलाकर अपनी फसल भी कटवाते हैं.

तकनीक से खेती आसान और तेज
गांव में कई मशीनें हैं, लेकिन एसएमएस वाली मशीन हमारे पास ही है. यह मशीन धान को साफ करके ट्रॉली में भर देती है, जबकि दूसरी मशीनों में पराली जलानी पड़ती है. 1509 वैरायटी की फसल भी अब आसानी से कट रही है. देवी राम का कहना है कि यह मशीन अकेले ही कई मजदूरों का काम कर देती है और किसान अब अपने समय और मेहनत को बचा सकते हैं. इसके आने से खेती का तरीका बदल गया है. अब किसान पुराने तरीकों पर निर्भर नहीं हैं और टेक्नोलॉजी की मदद से धान कटाई तेज और आसान हो गई है.

इस मशीन के आने से सिर्फ मेहनत कम नहीं हुई, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी हुई है. किसान अब धान कटाई में ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं और अपने खेतों की देखभाल आसानी से कर पा रहे हैं. बल्लभगढ़ के जवां गांव में यह मशीन अब खेती का नया युग लेकर आई है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

homeagriculture

ये मशीन है वन-मैन आर्मी, धान कटाई से लेकर खाद बनाने तक सारा काम करती है अकेले

[ad_2]

चिराग के लिए न नीतीश और न मांझी, कोई नहीं छोड़ रहा सीटें… सीट बंटवारे को लेकर NDA में बवाल! Politics & News

चिराग के लिए न नीतीश और न मांझी, कोई नहीं छोड़ रहा सीटें… सीट बंटवारे को लेकर NDA में बवाल! Politics & News

सूर्य से केतु तक…. ग्रहों की शक्ति बढ़ाने वाले 9 पवित्र मंत्र, जानें तरीका Haryana News & Updates

सूर्य से केतु तक…. ग्रहों की शक्ति बढ़ाने वाले 9 पवित्र मंत्र, जानें तरीका Haryana News & Updates