Agnipath Protest: पानीपत में किसानों ने किया प्रदर्शन, लघु सचिवालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Jun 2022 12:30 PM IST

ख़बर सुनें

अग्निपथ योजना के विरोध में पानीपत जिले के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं। जिले के किसानों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सुबह साढ़े 10 बजे किसान लघु सचिवालय पुल के नीचे एकजुट हुए और पैदल प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की गई। 

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने कहा कि सरकार छात्रों के ऊपर केस दर्ज कर रही है जिसको लेकर अब वह सड़कों पर उतर चुके हैं। हरियाणा के युवा सबसे ज्यादा फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं और बाकी युवा खेती करते हैं। सरकार युवाओं को न तो खेती करने लायक छोड़ रही है न ही भर्ती में शामिल होने के। किसानों ने सरकार को ज्ञापन सौंप के चेतावनी दी कि यदि अग्निपथ योजना रद्द न की गई तो वे सचिवालय में ही प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।
 

विस्तार

अग्निपथ योजना के विरोध में पानीपत जिले के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं। जिले के किसानों ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सुबह साढ़े 10 बजे किसान लघु सचिवालय पुल के नीचे एकजुट हुए और पैदल प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। किसानों ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की गई। 

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने कहा कि सरकार छात्रों के ऊपर केस दर्ज कर रही है जिसको लेकर अब वह सड़कों पर उतर चुके हैं। हरियाणा के युवा सबसे ज्यादा फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं और बाकी युवा खेती करते हैं। सरकार युवाओं को न तो खेती करने लायक छोड़ रही है न ही भर्ती में शामिल होने के। किसानों ने सरकार को ज्ञापन सौंप के चेतावनी दी कि यदि अग्निपथ योजना रद्द न की गई तो वे सचिवालय में ही प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे।

 

.


What do you think?

Haryana News: दवा फैक्ट्रियों को ऑनलाइन लाइसेंस जारी करेगा हरियाणा, ऐसा करने वाला देश का बना पहला राज्य

गुरुग्राम: संक्रमित हैं तो छुपाएं नहीं, आरडब्ल्यूए को सूचना जरूर दें, कोविड के बढ़ते केस देखते हुए जिला प्रशासन ने दिए निर्देश