Agneepath protest in panipat: 4 साल में तो गोली चलाना ही सीख पाएंगे…ड्यूटी मजिस्ट्रेट के गले लग रोने लगा युवक


चंडीगढ़/पानीपत: हरियाणा के पानीपत में युवाओं ने केंद्र सरकार की जारी योजना अग्निपथ का जमकर विरोध किया। जीटी रोड पर जुलूस निकालने के दौरान जब एक अधिकारी उन्हें रोकने पहुंचा तो एक युवा रोने लगा। रोते हुए युवक ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए चार-पांच साल से तैयारी कर रहे हैं। अब सरकार ने इसे भी 4 साल की नौकरी बनाकर रख दिया। युवक ने कहा कि 5 साल से तैयारी कर रहे युवा 4 साल की नौकरी के बाद क्या करेंगे। 4 साल में तो युवा गोली चलाना सीखेंगे, तब तक नौकरी से रिटायर हो जाएंगे। उसके बाद वे बाहर आकर गोलियां चलाएंगे और अपराधी बन जाएंगे।

युवाओं ने तोड़फोड़ कर किया विरोध प्रदर्शन
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उग्र युवाओं ने शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में वाहनों को नुकसान पहुंचाया और एक शोरूम के शीशे तोड़ दिए। वहीं 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पड़ोसी राज्य पंजाब में लुधियाना रेलवे स्टेशन में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। सशस्त्र बलों में अल्पकालीन भर्ती की योजना के खिलाफ प्रदर्शन हरियाणा के कई हिस्सों में देखने को मिला। युवाओं ने सोनीपत में रोहतक-पानीपत राजमार्ग जाम कर दिया और कैथल, फरीदाबाद तथा जींद जिलों में भी प्रदर्शन किए। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से महेंद्रगढ़, पलवल, वल्लभगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को महेंद्रगढ़ में युवाओं के एक समूह ने एक पिक-अप वैन (माल ढुलाई वाहन) को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की। सेना में भर्ती की नई योजना के खिलाफ महेंद्रगढ़ में पिछले कुछ दिनों से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन से लगे आवासीय भवन में रहने वाले एक इंजीनियर ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी उनके परिसर के अंदर जबरन घुस गये और कार्यालय, तथा एक जेनरेटर सेट को नुकसान पहुंचाया।

पंजाब में भी अग्निपथ का जमकर विरोध
पंजाब में अग्निपथ योजना के खिलाफ अब तक ज्यादा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला था। शनिवार को जालंधर में कई घंटों तक एक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया गया जबकि लुधियाना रेलवे स्टेशन को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि पंजाब में कपड़े से अपना चेहरा ढके हुए 50 से अधिक युवाओं का एक समूह लुधियाना रेलवे परिसर में घुस गया। प्रदर्शनकारियों में से कुछ के हाथों में डंडे थे और उन्होंने टिकट काउंटर तोड़ दिये।

जालंधर में युवाओं ने एक मार्च निकाला और बाद में प्रदर्शन किया। उन्होंने राम मंडी चौक से पीएपी चौक तक मार्च किया और राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम कर दिया। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों ने केंद्र से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की।

पंजाब के सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रदर्शनकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की, जिन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी आम आदमी पार्टी युवाओं की मांग का समर्थन करती है। मान ने कहा कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए। इस योजना के खिलाफ पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक संकल्प लाने के उनके अनुरोध पर मान ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पर विचार किया जाएगा।

.


What do you think?

महेंद्रगढ़: अग्निपथ योजना के विरोध में उत्पात मचाने वाले 14 को भेजा जेल, आरपीएफ ने 300 अज्ञात पर किया केस दर्ज

किला रोड बाजार में खरीदारी करने आई युवती का पर्स छीना