[ad_1]
Last Updated:
Adulterated Paneer: सोहना में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और खाद्य आपूर्ति विभाग ने 1380 किलोग्राम पनीर जब्त किया. मेवात से लाया गया पनीर मिलावटी होने की आशंका पर जांच के लिए भेजा गया. आरोपियों की पहचान जारी है.
गुरुग्राम के सीएम फ्लाइंग व खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई.प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पनीर हरियाणा के मेवात क्षेत्र से लाया जा रहा था और गुड़गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति की जानी थी.टीम ने अनाज मंडी में इन तीनों पिकअप को रोका और पनीर के सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए हैं. इस कार्रवाई के दौरान मंडी स्थित दो दुकानों पर भी छापेमारी की गई, जहां से घी और रसगुल्ले के नमूने लिए गए और उन्हें भी जांच हेतु सील किया गया है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रमेश चौहान ने बताया कि इस क्षेत्र में मिलावटी पनीर की आपूर्ति को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने बताया कि पनीर मेवात से लाकर सोहना और उसके आसपास के बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था. जिन दुकानों पर यह पनीर वितरित किया जाता था, वहां से भी सैंपल एकत्रित किए गए हैं.टीम को संदेह है कि यह नकली पनीर, नकली दूध या अन्य रासायनिक पदार्थों से तैयार किया गया है, जिसकी आपूर्ति विशेषकर त्योहारों के मौसम में तेजी से बढ़ जाती है. इसी के मद्देनजर सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.
कार्रवाई के दौरान पिकअप चालकों से उनके मालिकों की जानकारी ली गई है. सीएम फ्लाइंग टीम अब इस मिलावटी पनीर के पीछे मुख्य आपूर्तिकर्ताओं और संगठित गिरोह की पहचान में जुटी है. मामले में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है.सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि यह केवल एक प्रारंभिक कदम है और आने वाले दिनों में छापेमारी अभियान को और तेज़ किया जाएगा. टीम में इस दौरान सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार और कांस्टेबल मनोज कुमार भी उपस्थित थे. खाद्य आपूर्ति विभाग निरीक्षक ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की मिलावटी खाद्य सामग्री की जानकारी हो, तो वे तुरंत खाद्य आपूर्ति विभाग या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें. विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
[ad_2]


