{“_id”:”68eddcb636b3222a97056d58″,”slug”:”adgp-suicide-ips-case-dampens-saini-government-first-anniversary-celebration-likely-to-impact-bihar-elections-2025-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ADGP Suicide: IPS प्रकरण से सैनी सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न पड़ा ठंडा, बिहार चुनाव में भी पड़ सकता है असर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ADGP Suicide – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दिवंगत आईपीएस वाई पूरण के शव का सातवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं होने से यह मुद्दा गरमा गया है। इस प्रकरण से न सिर्फ राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न ठंडा पड़ गया है बल्कि पीएम मोदी की 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली रैली भी स्थगित कर दी गई है।
रैली की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह व उनकी टीम पिछले एक हफ्ते से जोर-शोर तैयारी कर रही थी। खुद सीएम इस रैली का न्यौता पीएम मोदी को देकर आए थे। यह रैली न सिर्फ सीएम सैनी के लिए महत्वपूर्ण थी बल्कि पीएम मोदी भी इस रैली के जरिये बिहार चुनाव को साधने की तैयारी में थे।
वह रैली से बताने वाले थे कि हरियाणा की भाजपा सरकार जो कहती थी, वह करके दिखाती है। सैनी सरकार का एक साल का ब्यौरा वह रैली के माध्यम से रखने वाले थे। मगर वाई पूरण आत्महत्या के मामले से सरकार का जश्न फीका पड़ गया है।
[ad_2]
ADGP Suicide: IPS प्रकरण से सैनी सरकार की पहली वर्षगांठ का जश्न पड़ा ठंडा, बिहार चुनाव में भी पड़ सकता है असर