{“_id”:”68ef05cc4118ab3d6804f6fe”,”slug”:”adgp-y-puran-kumar-postmortem-last-rites-today-all-update-2025-10-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ADGP Suicide: पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार आज, कमेटी निकालेगी पैदल मार्च”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मार ली थी। 8 दिन बीत जाने के बावजूद वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। सरकार की तरफ से परिवार को मनाने की सारे कोशिशें नाकाम रही हैं।
वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम आज – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम आज हो सकता है। कुमार ने नाै दिन पहले आत्महत्या की थी। इसके बाद परिवार ने कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था। तभी से सरकार और प्रशासन की तरफ से परिवार को मनाने का प्रयास किया जा रहा था।
एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर सेक्टर 24 में अमनीत पी कुमार से मिलने पहुंचीं हैं।
सूत्रों के अनुसार, परिवार अब सहमत हो गया है। पूरण कुमार के परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम के लिए फिलहाल सहमति बन गई है। वीरवार सुबह पोस्टमार्टम हो सकता है। उसके बाद शाम चार बजे संस्कार होगा।
[ad_2]
ADGP Suicide: पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार आज, कमेटी निकालेगी पैदल मार्च