हरियाणा के एडीजीपी वाई. पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम आज हो सकता है। पुलिस मृतक के परिजनों की मांग पर पीजीआई के डॉक्टरों के बोर्ड के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक अधिकारी की पत्नी आईएएस ने पुलिस से आग्रह किया था कि पोस्टमार्टम पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों के बोर्ड से कराया जाए।
पुलिस ने इस मांग को स्वीकार करते हुए पीजीआई प्रशासन से संपर्क कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिजनों की सहमति मिलने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम पीजीआई में कराया जाएगा। इससे पहले पोस्टमार्टम सेक्टर-32 के अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड से करवाया जाना तय था। फिलहाल शव सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ADGP Suicide: डीजीपी समेत 13 अधिकारियों पर FIR, सुसाइड नोट के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज किया केस
इस बीच मृतक की बड़ी बेटी अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। वह कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रही है। दूसरी बेटी, जो अभी नाबालिग है, चंडीगढ़ में 12वीं कक्षा में पढ़ती है।