[ad_1]
Studio on wheels 3.0: देश में इंजीनियर वुड पैनल के प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े मैन्युफैक्चररर्स Action TESA ने ‘स्टूडियो इन व्हील्स 3.0’ का ऐलान किया है. इसके जरिए MATECIA 2025 में आए मेहमानों को आर्किटेक्चर और इंटीरियर प्रोडक्ट्स का बेहतर अनुभव कराया जाएगा. स्टूडियो ऑन व्हील्स 3.0, एक्शन TESA के नए जमाने का मोबाइल वर्जन है. इसे कुछ इस अंदाज में डिजाइन किया गया है ताकि तमाम नए इंटीरियर और बिल्डिंग सॉल्यूशंस की पहुंच सीधे कस्टमर्स तक कराई जा सके.
मोबाइल स्टूडियो में होंगे इस तरह के प्रोडक्ट्स
इस मोबाइल स्टूडियो में टेसा के कई नए व मॉर्डन प्रोडक्ट्स शामिल किए जाएंगे जिनमें HDHMR, BOILO, MDF, पार्टिकल बोर्ड और फ्लोरिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं. ये सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे. MATECIA 2025 में आने वाले लोगों को ‘स्टूडियो ऑन व्हील्स 3.0’ को देखने और एक्शन TESA के क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स के बारे में बेहतरी से समझने का मौका मिलेगा. देशभर में इस स्टूडियो के सफर का फायदा उन स्टूडेंट्स को भी मिलेगा, जो इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्चर में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं या इसकी पढ़ाई कर रहे हैं.
Action TESA unveils Studio on Wheels 3.0 at #MATECIA2025
Inaugurated by Mr. Ajay Aggarwal, MD, Action TESA, this mobile experiential center brings the latest engineered wood solutions right to your doorstep! Explore HDHMR, BOILO, MDF, particle boards & flooring like never before. pic.twitter.com/vdDoi9bdI2
— Action Tesa India (@action_tesa) February 22, 2025
इंजीनियर्ड वुड इंडस्ट्री की मिलेगी झलक
इस पर बात करते हुए Action TESA के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अग्रवाल ने कहा, ”शुरू से ही एक्शन टेसा का लक्ष्य बेहद सिंपल, लेकिन पावरफुल रहा है- इनोवेशन, क्वॉलिटी और ग्राहकों के भरोसे को ध्यान में रखते हुए बेस्ट से बेस्ट प्रोडक्ट डिलीवर करना. अपनी फिलोसॉफी और कोई ऐसा नहीं के साथ हम स्टूडियो ऑन व्हील्स 3.0″ के मोबाइल वर्जन को पेश करते हुए बेहद खुश हैं. इसका मकसद सभी स्टेकहोल्डर्स को 8000 करोड़ रुपये के इंजीनियर्ड वुड इंडस्ट्री में नए जमाने और मॉडर्न डिजाइन के प्रोडक्ट्स से रूबरू कराना है.”

ये भी पढ़ें:

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है यह आईपीओ, फटाफट चेक करें क्या है अब तक का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
[ad_2]
Action TESA के ‘स्टूडियो इन व्हील्स 3.0’ में होंगे एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स