{“_id”:”67707b12bb52c214da0e7b53″,”slug”:”cbi-raid-again-in-ed-office-of-shimla-another-middleman-arrested-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Action Against Corruption : शिमला के ईडी कार्यालय में फिर सीबीआई का छापा, एक और बिचौलिया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीबीआई – फोटो : पीटीआई
विस्तार
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी दो शिकायतों में ढाई करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई की कार्रवाई से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है। शनिवार को शिमला में ईडी कार्यालय में सीबीआई ने फिर दबिश दी और सुबह करीब 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक कई दस्तावेज खंगाले। पांच घंटे तक सीबीआई छानबीन कर वापस चंडीगढ़ आ गई। मामले में शिमला के ईडी कार्यालय का स्टाफ बदला गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ में तैनात एक संयुक्त निदेशक (जेडी) हो भी हटाकर दिल्ली मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं, एक और बिचौलिए को गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
उधर, शिमला से फरार रिश्वत मांगने का मुख्य आरोपी ईडी का सहायक निदेशक विशाल दीप सिंह अभी भी फरार है। उसे सस्पेंड कर दिया है। सीबीआई एक महीना पहले से शिमला में तैनात ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप सिंह के खिलाफ जांच में जुट गई थी, लेकिन पुख्ता सुबूत न मिलने से कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। इसी बीच मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो मामलों में ढाई करोड़ की रिश्वत मांगने की शिकायत मिलते ही सीबीआई ने 24 दिसंबर को शिमला ईडी कार्यालय में छापा मारा।
सहायक निदेशक को पहले ही कार्रवाई की सूचना मिल गई थी, जिसके चलते वह एक बिचौलिये साथी के साथ फरार हो गया, जबकि उसके भाई को सीबीआई ने रिश्वत के करीब 55 लाख रुपये के साथ रंगे हाथ हरियाणा के जींद में दबोच लिया। आरोपी सहायक निदेशक विशाल दीप की करीब एक साल पहले ही ईडी में प्रतिनियुक्ति हुई थी। इससे पहले वह कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में तैनात रहा है। उसे उसके विभाग में वापस भेजने की तैयारी है। रिश्वत मामले का खुलासा होने के बाद अभी उसे सस्पेंड किया जा चुका है।
गुरुग्राम पहुंची सीबीआई की टीम
आरोपी के गिरफ्तार भाई विकाश दीप सिंह ने सीबीआई को बताया कि उसका मोबाइल गुरुग्राम स्थित कोठी में है। सीबीआई आरोपी का फोन रिकवर करने के लिए गुरुग्राम पहुंच गई है। उसके मोबाइल की लोकेशन से पता चल सकेगा कि आरोपी विशाल दीप कहां और किस लोकेशन में था।
पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया
सीबीआई ने रिश्वत मामले से जुड़े एक और बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। उसे विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई आज उससे पूछताछ करेगी।
सीबीआई आरोपी सहायक निदेशक के भाई विकास दीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है
[ad_2]
Action Against Corruption : शिमला के ईडी कार्यालय में फिर सीबीआई का छापा, एक और बिचौलिया गिरफ्तार