Accident in Sonipat: अनियंत्रित कार नहर में गिरी, देवर-भाभी व दो बच्चों की मौत, कैलाना गांव के निकट हुआ हादसा


ख़बर सुनें

सोनीपत के गन्नौर कस्बे के गांव कैलाना के पास अचानक अनियंत्रित हुई एक कार के पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरने से कार सवार देवर-भाभी व दो बच्चों की मौत हो गई। युवक अपनी भाभी व उसके दो बच्चों को छोड़ने भाभी के मायके पानीपत के गांव लाखु बुआना जा रहा था। सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकराकर कार नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गांव मटिंडू निवासी अशोक (30) अपनी भाभी मंजू (32), भतीजे आयुष (4) और भतीजी आरुषि (8) के साथ रविवार दोपहर को पानीपत के लाखु बुआना गांव जा रहा था। अशोक व उसके भाई मनोज की शादी लाखु बुआना में हुई थी। वह अपनी भाभी व उनके बच्चों को उसके मायके छोड़ने जा रहा था। जब वह गांव कैलाना के निकट पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर के किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरी।

इससे चारों नहर में डूब गए। नहर में नहा रहे युवकों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया। कैलाना गांव के राजेश, दीपक, रोहित व अन्य ने कार के शीशे तोड़कर पहले मंजू, आयुष व आरुषि को बाहर निकाला व निजी वाहन से उन्हें सोनीपत सामान्य अस्पताल भेजवा दिया।

इसके बाद उन्होंने अशोक को भी बाहर निकाल लिया और उसे भी अस्पताल में निजी वाहन से भेजवा दिया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना गन्नौर पुलिस ने नहर में गिरी कार को भी बाहर निकलवा लिया। 

भाभी की छोटी बहन से हुई थी अशोक की शादी
अशोक की शादी उसकी भाभी मंजू की छोटी बहन मोनिका के साथ हुई थी। अशोक की पत्नी फिलहाल मायके लाखु बुआना गई थी। रविवार को अशोक अपनी भाभी, भतीजे व भतीजी को लाखु बुआना छोड़ने और पत्नी को लेने के लिए निकला था। इस दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।

कैलाना के पास नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर धीरज कुमार, थाना प्रभारी, गन्नौर

विस्तार

सोनीपत के गन्नौर कस्बे के गांव कैलाना के पास अचानक अनियंत्रित हुई एक कार के पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरने से कार सवार देवर-भाभी व दो बच्चों की मौत हो गई। युवक अपनी भाभी व उसके दो बच्चों को छोड़ने भाभी के मायके पानीपत के गांव लाखु बुआना जा रहा था। सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकराकर कार नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गांव मटिंडू निवासी अशोक (30) अपनी भाभी मंजू (32), भतीजे आयुष (4) और भतीजी आरुषि (8) के साथ रविवार दोपहर को पानीपत के लाखु बुआना गांव जा रहा था। अशोक व उसके भाई मनोज की शादी लाखु बुआना में हुई थी। वह अपनी भाभी व उनके बच्चों को उसके मायके छोड़ने जा रहा था। जब वह गांव कैलाना के निकट पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर के किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरी।

इससे चारों नहर में डूब गए। नहर में नहा रहे युवकों ने हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया। कैलाना गांव के राजेश, दीपक, रोहित व अन्य ने कार के शीशे तोड़कर पहले मंजू, आयुष व आरुषि को बाहर निकाला व निजी वाहन से उन्हें सोनीपत सामान्य अस्पताल भेजवा दिया।

इसके बाद उन्होंने अशोक को भी बाहर निकाल लिया और उसे भी अस्पताल में निजी वाहन से भेजवा दिया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना गन्नौर पुलिस ने नहर में गिरी कार को भी बाहर निकलवा लिया। 

भाभी की छोटी बहन से हुई थी अशोक की शादी

अशोक की शादी उसकी भाभी मंजू की छोटी बहन मोनिका के साथ हुई थी। अशोक की पत्नी फिलहाल मायके लाखु बुआना गई थी। रविवार को अशोक अपनी भाभी, भतीजे व भतीजी को लाखु बुआना छोड़ने और पत्नी को लेने के लिए निकला था। इस दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।

कैलाना के पास नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -इंस्पेक्टर धीरज कुमार, थाना प्रभारी, गन्नौर

.


What do you think?

44. कर्ण नगरी में विराजे खाटू श्याम बाबा, कर सकेंगे दीदार

कागजों में कमी मिलने पर लाइसेंस निलंबित पर फिर भी बेच रहे हैं दवा