Accident In Rohtak: बस चालक ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, चालक घायल


ख़बर सुनें

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में नेशनल हाईवे नंबर नौ सांपला बाईपास पर एक बस चालक ने स्कूटी सवारों को कुचल दिया। इसमें स्कूटी पर सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है और शवों का  पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे भंभेवा निवासी विकास अपनी स्कूटी पर जिला झज्जर के गांव रोहद निवासी कृष्णा पत्नी ओमप्रकाश व सोनिया पत्नी जयकिशन को लेकर बेरी से सांपला की ओर आ रहा था। हाईवे नंबर नौ बेरी मोड़ पर जब वह मार्ग को क्रॉस करने लगा तो रोहतक से सांपला की ओर तेज गति से आ रहे प्राइवेट बस चालक ने टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी पर सवार दोनों महिलाओं की कुछ ही देर में घटनास्थल पर मौत हो गई।

हादसे को देखकर आस पड़ोस व राहगीर मौके पर पहुंचे तब तक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने बस के नीचे आई महिलाओं को बाहर निकाला और घायल को पीजीआईएमएस रोहतक भेजा। बताया गया कि डॉक्टरों ने कृष्णा व सोनिया को मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनिया ग्वारडा जिला पानीपत की रहने वाली थी जो हाल में किराए के मकान में सांपला रह रही थी।
हादसे से लगा जाम

जैसे ही हादसा हुआ तो सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बस को मार्ग से हटवाया और पुलिस स्टेशन में खड़ा कर दिया।

इसके बाद जाम खुला। पुलिस ने चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि बस रोहतक से सवारी लेकर बहादुरगढ़ जा रही थी। हादसे के बाद सभी सवारी दूसरे वाहनों में बैठ कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

विस्तार

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में नेशनल हाईवे नंबर नौ सांपला बाईपास पर एक बस चालक ने स्कूटी सवारों को कुचल दिया। इसमें स्कूटी पर सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है और शवों का  पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे भंभेवा निवासी विकास अपनी स्कूटी पर जिला झज्जर के गांव रोहद निवासी कृष्णा पत्नी ओमप्रकाश व सोनिया पत्नी जयकिशन को लेकर बेरी से सांपला की ओर आ रहा था। हाईवे नंबर नौ बेरी मोड़ पर जब वह मार्ग को क्रॉस करने लगा तो रोहतक से सांपला की ओर तेज गति से आ रहे प्राइवेट बस चालक ने टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी पर सवार दोनों महिलाओं की कुछ ही देर में घटनास्थल पर मौत हो गई।

हादसे को देखकर आस पड़ोस व राहगीर मौके पर पहुंचे तब तक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने बस के नीचे आई महिलाओं को बाहर निकाला और घायल को पीजीआईएमएस रोहतक भेजा। बताया गया कि डॉक्टरों ने कृष्णा व सोनिया को मृत घोषित कर दिया। मृतक सोनिया ग्वारडा जिला पानीपत की रहने वाली थी जो हाल में किराए के मकान में सांपला रह रही थी।

हादसे से लगा जाम

जैसे ही हादसा हुआ तो सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बस को मार्ग से हटवाया और पुलिस स्टेशन में खड़ा कर दिया।

इसके बाद जाम खुला। पुलिस ने चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि बस रोहतक से सवारी लेकर बहादुरगढ़ जा रही थी। हादसे के बाद सभी सवारी दूसरे वाहनों में बैठ कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

.


What do you think?

मामला बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं होने का, राज्य मानव अधिकार आयोग ने उपायुक्त को पत्र भेज मांगी

सीडीएलयू : दाखिला व्यवस्था बेपटरी, सर्वर कनेक्ट नहीं होने से पंजीकरण रुके