[ad_1]

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी।
करनाल में हादसा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के करनाल जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के समील अल सुबह करीब पांच बजे एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। कार में सवार दो दोस्त हादसे के कारण कार में ही फंस गए। आस पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया लेकिन कंडक्टर साइड में बैठा व्यक्ति कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था।
करीब एक घंटे बाद क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकाला और फिर उस व्यक्ति को कार से निकाला। इस दौरान वह व्यक्ति दम तोड़ चुका था। जानकारी अनुसार छतरपुर दिल्ली निवासी अमन अपने दोस्त अश्विनी (39) के साथ कार में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे।
जब सुबह करीब पांच बजे वह जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के समीप पहुंचे तो नींद की झपकी आने से उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में अश्विन की मौत हो गई। अमन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सदर थाना से जांच अधिकारी विकास ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है हादसा कैसे हुआ।
[ad_2]
Accident Haryana: ट्रक में घुसी कार, एक व्यक्ति की मौत, एक घंटे तक फंसा रहा कार में