{“_id”:”687b3340fe5916f2ce0bc9ea”,”slug”:”1-died-and-1-injured-in-road-accident-at-ambala-2025-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Accident: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत और एक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी शहजादपुर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 19 Jul 2025 11:25 AM IST
एक तेज रफ्तार कार ने दो कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिव कॉलोनी निवासी राहुल की मौत हो गई और कर्ण गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क हादसे में घायल कांवड़ी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यमुनानगर से पंचकूला हाईवे पर रसीदपुर कट के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिव कॉलोनी निवासी राहुल की मौत हो गई और कर्ण गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद कर्ण को भी पंचकूला सेक्टर-9 रेफर कर दिया। राहुल के शव का आज पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी।
Trending Videos
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर, इस हादसे में कांवड़ भी खंड़ित हो गई। गनीमत यह रही कि तीन अन्य कांवड़िए बाल-बाल गए। घायल कर्ण के भाई पंचकूला स्थित पिंजौर शिव कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय सोनू सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को वह शिव कॉलोनी निवासी हितेश, सोनू, कर्ण व मौली जागरा निवासी राहुल के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। 18 जुलाई की शाम साढ़ें पांच बजे वह यमुनानगर से पंचकूला हाईवे पर रसीदपुर कट के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिस वजह से यह हादसा हुआ।