in

AC के फिल्टर को कितने दिनों में साफ करना चाहिए? एक गलती खत्म कर देगी कूलिंग – India TV Hindi Today Tech News

AC के फिल्टर को कितने दिनों में साफ करना चाहिए? एक गलती खत्म कर देगी कूलिंग – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
एसी के फिल्टर की सफाई सह समय पर करना बेहद जरूरी है।

अप्रैल का महीना आते ही गर्मी भी पड़ने लगी है। गर्मी से राहत पाने के लिए अब घरों में कूलर और एसी का चलना भी शुरू हो गया है। सामान्य गर्मी में तो कूलर से काम चल जाता है लेकिन जब पारा 40 डिग्री के पास पहुंचता है तो एसी के बिना काम नहीं चल पाता। चिलचिलाती गर्मी से बचाने में सिर्फ एसी ही मदद करती है। अगर आपने भी एसी इस्तेमा करना शुरू कर दिया है तो आपके लिए काम की खबर है।

गर्मियों के मौसम में एसी और रेफ्रिजरेटर एक बेहद जरूरी होम अप्लायंसेस बन चुके हैं। मनुष्य एक बार मटके का पानी पीकर रह सकता है लेकिन गर्म हवा में रहना असंभव है। गर्मी का पूरा सीजन एसी ठीक से काम करता रहे इसलिए हमें अच्छे से देखभाल करने की भी जरूरत होती है। अगर आप इसे अच्छे से मेंटन रखते हैं तो यह भीषण गर्मी में भी आपको अच्छी कूलिंग देगा और साथ ही इसकी लाइफ भी बढ़ जाएगी।

कूलिंग के लिए जरूरी है फिल्टर की मेंटीनेंस

आपको बता दें कि एसी का कंप्रेसर जितना जरूरी पार्ट होता है उतना ही जरूरी इसके फिल्टर भी होते हैं। हमारा एसी कितनी अच्छी कूलिंग देगा यह काफी हद तक इसके फिल्टर पर ही निर्भर करती है। अगर आप अच्छे से एसी के फिल्टर को मेंटेन रखते हैं तो इससे आपको बढ़िया कूलिंग मिलेगी। कई बार लोग इसकी सफाई में बड़ी गलती करते हैं क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं होता कि AC के फिल्टर को कितने दिनों में साफ करते हैं। 

एसी की ठंडी हवा भीषण गर्मी से चंद मिनटों में राहत देती है लेकिन एसी तभी तक अच्छे से काम करेगा जब उसका फिल्टर सही होगा। अगर एसी के फिल्टर को सही समय पर साफ न किया जाए तो इससे कूलिंग रुक जाती है और साथ ही कंप्रेसर पर भी जोर पड़ता है जिससे बिजली का बिल अधिक आने लगता है। इसलिए समय समय पर इसके फिल्टर को साफ करते रहना बेहद जरूरी है।

कितने दिन में साफ करना चाहिए AC का फिल्टर

आपको बात दें कि एसी के इनडोर यूनिट के ऊपरी हिस्से में फिल्टर लगा होता है। यह फिल्टर एसी में गंदगी जाने से रोकता है। अगर एसी का फिल्टर में गंदगी जमा हो जाए तो इससे एयर फ्लो रुक जाता है और कूलिंग कम हो जाती है। अगर आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि सामान्य गर्मी के दिनों में इसे 7 से 8 सप्ताह में जरूरी क्लीन करें। अगर आप एसी को 10 से 12 घंटे या फिर इससे ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो 4-6 सप्ताह में फिल्टर को जरूर साफ करें।

यह भी पढ़ें- 2026 तक रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे फ्री, सिर्फ Jio और Airtel यूजर्स के पास है धांसू मौका



[ad_2]
AC के फिल्टर को कितने दिनों में साफ करना चाहिए? एक गलती खत्म कर देगी कूलिंग – India TV Hindi

#
ईडी के मौलिक अधिकार हैं तो उसे लोगों के अधिकारों के बारे में भी सोचना चाहिए: SC – India TV Hindi Politics & News

ईडी के मौलिक अधिकार हैं तो उसे लोगों के अधिकारों के बारे में भी सोचना चाहिए: SC – India TV Hindi Politics & News

AI turning out harder to implement at scale than thought: Nandan Nilekani Business News & Hub

AI turning out harder to implement at scale than thought: Nandan Nilekani Business News & Hub