in

AC-कूलर भूल जाइए, अब डीह्यूमिडिफायर बनेगा गर्मी से छुटकारा पाने का सस्ता और टिकाऊ इलाज Today Tech News

AC-कूलर भूल जाइए, अब डीह्यूमिडिफायर बनेगा गर्मी से छुटकारा पाने का सस्ता और टिकाऊ इलाज Today Tech News

[ad_1]

गर्मी के साथ जब बरसात होती है, तो मौसम में नमी यानी उमस काफी बढ़ जाती है. दिल्ली, यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों में हाल ही में हुई बारिश के बाद यही देखने को मिला है. नतीजा ये कि AC और कूलर भी पसीना रोकने में फेल हो जाते हैं. चिपचिपी गर्मी से नींद खराब होती है और घर में रहना भी मुश्किल लगने लगता है.

अगर आप भी इस उमस से परेशान हैं तो आपके लिए एक बढ़िया समाधान है डीह्यूमिडिफायर. यह छोटा-सा डिवाइस आपके घर की हवा को सूखा और ताजा बनाए रखता है. आइए समझते हैं ये कैसे काम करता है और क्यों ये AC या कूलर से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. 

हवा से नमी को खींच लेता है ये डिवाइस

डीह्यूमिडिफायर असल में हवा में मौजूद एक्स्ट्रा नमी को खींचकर एक कंटेनर में जमा कर देता है. इसके चलते कमरे की हवा हल्की और कम चिपचिपी हो जाती है. जब आसपास की हवा सूखी होती है, तो शरीर से निकलने वाला पसीना भी जल्दी सूखता है और गर्मी कम महसूस होती है.

क्यों बेहतर है डीह्यूमिडिफायर?

कूलर गर्मी के मौसम में ठीक-ठाक काम करते हैं लेकिन जैसे ही उमस बढ़ती है, उनका असर लगभग खत्म हो जाता है. वहीं, AC थोड़ी राहत जरूर देता है, मगर बिजली का खर्च बढ़ा देता है. ऐसे में डीह्यूमिडिफायर एक स्मार्ट चॉइस बनकर सामने आता है. ये न सिर्फ नमी को कम करता है, बल्कि हवा को सांस लेने लायक ताजा भी बनाता है.

घर को बनाता है हेल्दी

डीह्यूमिडिफायर सिर्फ गर्मी से राहत नहीं देता, बल्कि आपके घर को भी हेल्दी रखता है। नमी से दीवारों में सीलन, बदबू और फफूंद जैसी समस्याएं हो जाती हैं जो सांस और एलर्जी जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स को बढ़ावा देती हैं। यह डिवाइस इन सभी परेशानियों को काफी हद तक कंट्रोल कर सकता है.

फर्नीचर और गैजेट्स को भी मिलती है सुरक्षा

आपके कीमती फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े भी नमी की वजह से खराब हो सकते हैं. डीह्यूमिडिफायर उनकी भी सुरक्षा करता है. मतलब सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म में सेविंग भी.

कीमत भी जेब पर भारी नहीं

जहां एक अच्छी क्वालिटी का AC करीब 30 हजार रुपये या उससे ज्यादा में आता है, वहीं डीह्यूमिडिफायर की शुरुआत महज 6,000 रुपये से होती है. यानी ये डिवाइस AC से पांच गुना सस्ता है और कई मामलों में उससे ज्यादा फायदेमंद भी.

अब फैसले की बारी आपकी है

अगर आप इस बारिश और उमस के मौसम में AC या कूलर पर खर्च किए बिना राहत चाहते हैं, तो डीह्यूमिडिफायर को ट्राय कर सकते हैं. यह न सिर्फ आपके घर को ठंडा रखेगा, बल्कि एक बेहतर और हेल्दी माहौल भी देगा वो भी कम कीमत में.

[ad_2]
AC-कूलर भूल जाइए, अब डीह्यूमिडिफायर बनेगा गर्मी से छुटकारा पाने का सस्ता और टिकाऊ इलाज

Kurukshetra News: एक चिकित्सक के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र Latest Haryana News

Kurukshetra News: एक चिकित्सक के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र Latest Haryana News

Gurugram News: प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पटौदी के 11 खिलाड़ियों का चयन  Latest Haryana News

Gurugram News: प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पटौदी के 11 खिलाड़ियों का चयन Latest Haryana News