in

AAP-BJP या कांग्रेस… बेरोजगारों-छात्रों ने किसे दिया सबसे ज्यादा वोट? जानें क्या कह रहे Exit Politics & News

AAP-BJP या कांग्रेस… बेरोजगारों-छात्रों ने किसे दिया सबसे ज्यादा वोट? जानें क्या कह रहे Exit Politics & News

[ad_1]

Axis My India Exit Poll Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया, जिसमें से अधिकतर ने बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. इस बीच मतगणना से पहले एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) ने एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक दिल्ली में 25 साल बाद फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है. Axis My India के एग्जिट पोल में यह भी बताया गया है कि बेरोजगार और छात्रों ने किसे सबसे ज्यादा वोट दिया है.

बेरोजगारों-छात्रों ने किसे दिया सबसे ज्यादा वोट

एक्सिस माई इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 44 फीसदी बेरोजगारों ने बीजेपी को तो 46 फीसदी ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. 8 फीसदी बेरोजगारों ने कांग्रेस को और 2 फीसदी ने अन्य को वोट दिया है. आंकड़ों ने की मानें तो दिल्ली में छात्रों की पहली पसंद बीजेपी है. यहां 47 फीसदी छात्रों ने बीजेपी को तो 44 फीसदी ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी छात्रों का वोट मिला.

दिल्ली में मजदूरों की पहली पसंद कौन?

Axis My India के आंकड़ों के मुताबिक 42 फीसदी मजदूरों ने बीजेपी को, 47 फीसदी ने आम आदमी पार्टी को, 8 फीसदी मजदूरों ने कांग्रेस और 2 फीसदी ने अन्य को वोट दिया है. आंकड़ों की मानें तो दिल्ली के छोटे दुकानदारों की पहली पसंद बीजेपी है. दिल्ली के 52 फीसदी छोटे दुकानदारों ने बीजेपी को वोट दिया तो वहीं AAP को 34 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी और अन्य को 4 ने वोट दिया है.

पिछले दो चुनावों में AAP ने मारी बाजी

पिछले दो विधानसभ चुनावों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एकतरफा जीत दर्ज की थी. 2015 के चुनाव में AAP ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की और 54.3 फीसदी वोट मिले. उस समय बीजेपी को 32.3 फीसदी वोट के साथ सिर्फ तीन सीटें मिली थी. 2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदम पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को 8 सीटें तो कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी.

ये भी पढ़ें :  ‘जो लोकसभा चुनाव में साथ थे, वे भी छोड़ रहे’, PM मोदी ने सपा-TMC का जिक्र किए बिना कांग्रेस को घेरा

[ad_2]
AAP-BJP या कांग्रेस… बेरोजगारों-छात्रों ने किसे दिया सबसे ज्यादा वोट? जानें क्या कह रहे Exit

चंडीगढ़ में ई-रिक्शा वालों के कट रहे चालान:  पहुंचे डीएसपी ट्रैफिक से गुहार लगाने, बोले अंदरुनी सड़कों पर भी नहीं छोड़ते कर्मचारी, बीजेपी प्रवक्ता भी साथ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ई-रिक्शा वालों के कट रहे चालान: पहुंचे डीएसपी ट्रैफिक से गुहार लगाने, बोले अंदरुनी सड़कों पर भी नहीं छोड़ते कर्मचारी, बीजेपी प्रवक्ता भी साथ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

दिल्ली में रह रहे अन्य राज्यों के लोगों ने किस पर जताया भरोसा, पढ़ें- Exit Poll की बड़ी बातें Politics & News

दिल्ली में रह रहे अन्य राज्यों के लोगों ने किस पर जताया भरोसा, पढ़ें- Exit Poll की बड़ी बातें Politics & News