in

AAP से क्यों हो रहा मोहभंग? 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बता दी दूरी बनाने की वजह Politics & News

AAP से क्यों हो रहा मोहभंग? 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बता दी दूरी बनाने की वजह Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. सात विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. 

आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका पालम विधायक भावना गौड़ के रूप में लगा है. भावना गौड़ ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में कहा है कि वो विश्वास की कमी के कारण इस्तीफा दे रही हैं. 

भावना गौड़ ने पत्र में कही ये बात

भावना गौड़ ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे गए पत्र में लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं क्योंकि मेरा आप और पार्टी पर से भरोसा उठ गया है. कृपया इसे स्वीकार करें.”

उनके अलावा AAP से इस्तीफा देने वाले अन्य छह मौजूदा विधायक महरौली से नरेश यादव, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा हैं. गौरतलब है कि यह कदम आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सात मौजूदा विधायकों को आप का टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उठाया गया है.

#

नरेश यादव का कटा टिकट 

नरेश यादव को पहले महरौली सीट से आप का उम्मीदवार चुना गया था. लेकिन बाद में दिसंबर में पंजाब की एक अदालत ने बेअदबी के मामले में दोषी ठहराया था और दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. जब आप ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की तो नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को महरौली का नया उम्मीदवार बनाया गया. 

#

वहीं, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज और पालम से जोगिंदर सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

[ad_2]
AAP से क्यों हो रहा मोहभंग? 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बता दी दूरी बनाने की वजह

इमरान खान ने पीएम शरीफ को दिया बड़ा झटका, PTI ने सरकार से बातचीत पर साफ किया रुख – India TV Hindi Today World News

इमरान खान ने पीएम शरीफ को दिया बड़ा झटका, PTI ने सरकार से बातचीत पर साफ किया रुख – India TV Hindi Today World News

क्या बजट के बाद AI और Smartphone जैसी टेक्नोलॉजी हो जाएगी महंगी? जानें डिटेल्स Today Tech News

क्या बजट के बाद AI और Smartphone जैसी टेक्नोलॉजी हो जाएगी महंगी? जानें डिटेल्स Today Tech News