[ad_1]
आम आदमी पार्टी विधायक डा. चरणजीत सिंह खरड़ में धरने को संबोधित करते हुए।
पंजाब के मोहाली में आप विधायक डा. चरणजीत सिंह ने कहा- मैं पढ़ा लिखा हूं, डॉक्टर हूं। कोई 10वीं पास आदमी मुझसे सवाल पूछे, ये मुझे पसंद नहीं है। इसके बाद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
.
डा. चरणजीत बुधवार को मोहाली के खरड़ क्षेत्र में चल रहे बार एसोसिएशन के धरने को संबोधित करने गए थे। यहां के 35 गांवों को रूपनगर (रोपड़) जिले में शामिल करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
विधायक ने इन गांवों को रूपनगर में शामिल होने की योजना से इनकार कर दिया। लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो उनसे इस योजना के लिखित प्रमाण मांग लिए।
विधायक की बात सुनकर लोग भड़क गए, इसके बाद उनसे सवाल करने लगे।
सिलसिलेवार पढ़िए कैसे शुरू हुआ विवाद…
- प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देने पहुंचे विधायक: खरड बार एसोसिएशन की तरफ से घड़ूंआं कानूगोई में 3 दिन से दिन से चल रहा है। इस धरने में राजनैतिक दलों के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और किसान यूनियन से जुड़े लोग भी शामिल हो रहे हैं। विधानसभा हलका चमकौर साहिब के विधायक डॉ. चरणजीत सिंह भी बुधवार को प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देने आए।
- 35 गांवों को रूपनगर में शामिल करने को धरना: धरने में पहुंचकर विधायक डा. चरणजीत ने 35 गांवों को रूपनगर में शामिल किए जाने की योजना से इनकार किया। वकीलों और प्रदर्शनकारियों ने ने इस पर सवाल उठाए, तो विधायक ने उनसे लिखित प्रमाण मांग लिए।

लोगों का विरोध बढ़ता देख विधायक डा. चरणजीत ने माफी मांग ली।
अब पढ़िए विधायक की किस बात पर विवाद हुआ…
- विधायक बोले- मैं पढ़ा लिखा डॉक्टर हूं: धरने को संबोधित करते हुए विधायक चरणजीत सिंह ने कहा कि 35 गांवों को कोई यहां से वहां नहीं करता है। ये यहीं रहेंगे। मैं इसलिए यहां पर आया हूं। मैं चुना हुआ नुमाइंदा हूं। अगर किसी को माहौल खराब करना है तो अलग बात है। अगर किसी के पास कोई ऑर्डर है तो मुझे दिखा दो। सो वकील साहब, सारी पढ़ी-लिखी कौम है। मैं भी डॉक्टर हूं। आई एम क्वालिफाइड। मैं MS हूं। कोई दसवीं पढ़कर खड़ा होकर इस तरह की बातें करे, मुझे यह पसंद नहीं है। इसके बाद विवाद शुरू हुआ है।
- 10वीं पढ़े लोगों ने आपको वोट डाली: विधायक के बयान के बाद विरोध शुरू हो गया। इसके बाद वकील भीड़ को शांत करने लगे। इसी बीच धरने में एक शख्स खड़ा हुआ। उसने कहा कि सर, मैं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमए हूं। धरने में शामिल लोगों का कहना था कि यहां पर अनपढ़ थोड़ी बैठे हुए हैं। नीचे बैठे लोगों ने सवाल किया क्या दसवीं पढ़े हुए लोगों ने आपको वोट नहीं डाली? इसके बाद भी वकील ने लोगों को शांत करने की कोशिश करते रहे।
- लोगों ने MLA बनाया, रब नहीं: भीड़ में बैठे लोगों ने कहा कि लोगों ने एमएलए बनाया है, रब नहीं। यह नहीं बताना कि पढ़ा-लिखा कौन है। इस पर एक युवक ने फोन में पढ़कर सुनाया कि पंजाब सरकार आनंदपुर साहिब को जिला बनाने जा रही है। लेकिन आप कह रहे हो, ऐसा नहीं है।
- इलेक्शन में तो अनपढ़ से भी वोट लेते हो: धरने में बैठे लोगों ने कहा कि विधायक को माइक दो। डेमोक्रेसी है, हमें हर एक सवाल का जवाब मांगने का अधिकार है। इस दौरान लोगों ने कहा कि चुनाव में अनपढ़ से वोट लेते हैं, उस समय नहीं दिखता। इसके बाद विधायक ने कहा कि किसी का कोई सवाल है तो वह उसका जवाब देने के लिए तैयार है। अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी है तो माफ कर देना।
[ad_2]
AAP विधायक बोले-10वीं पास का सवाल करना पसंद नहीं: मोहाली में वकीलों के धरने में गए, बोले- आई एम डॉक्टर; विरोध देख माफी मांगी – Kharar News